UGC के नए नियमों के विरोध में सामान्य वर्ग के समर्थन में छात्र शिवम यादव ने कह दी गजब की बात
UP News: यूजीसी नए नियमों का जनरल छात्र और संगठन बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में ओबीसी वर्ग के छात्र भी सामान्य वर्ग के छात्रों का इन विरोध प्रदर्शनों में साथ दे रहे हैं. शिवम यादव उनमें से एक हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: यूजीसी के नए नियमों को लेकर सामान्य वर्ग के संगठन और छात्र देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में भी सवर्ण छात्र यूजीसी के नए नियम का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. बता दें कि इस विरोध में सवर्ण छात्रों को ओबीसी छात्रों का भी साथ मिल रहा है. ओबीसी वर्ग के छात्र भी यूजीसी के नए नियमों के विरोध में जनरल छात्रों का साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. आशीष यादव, सहर्ष पटेल जैसे ओबीसी समाज के अनेकों छात्र भी नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आए.
दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजीसी नए नियमों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों में आशीष यादव भी भाग ले रहे हैं. आशीष का कहना है कि यूजीसी के नए नियम खास जाति को प्रताड़ित करने के लिए लाया गया है. आशीष ने कहा कि ये नियम वापस होने चाहिए.
आजमगढ़ के आशीष यादव ने ये बताया
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र आशीष यादव ने कहा, अगर हमारा कोई दोस्त सामान्य वर्ग से है और उसने हमें कुछ कह दिया तो उसके खिलाफ तो कार्रवाई हो सकती है. मगर अगर हमने उसे कुछ कह दिया तो हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी.
यह भी पढ़ें...
आशीष यादव ने आगे कहा, इस नियम के आने के बाद से दोस्ती भी जाति देखकर करनी होगी. देखना होगा कि किसे क्या बात बुरी लग जाए. आशीष यादव ने साफ कहा कि वह चाहते हैं कि समाज में सभी को बराबर रखा जाए. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाए.
जरूर नहीं सामान्य वर्ग ही शोषण करें- आशीष यादव
इस दौरान आशीष यादव ने कहा, ये जरूरी नहीं है कि सामान्य वर्ग के छात्र ही शोषण करें. एससी-एसटी-ओबीसी भी आपस में एक-दूसरे का शोषण कर सकते हैं. आशीष ने साफ कहा कि इस नियम से कॉलेज का भाईचारा टूट जाएगा. बता दें कि आशीष यादव एलएलबी के छात्र हैं. वह यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने ऐसी कई अहम बातें बोली, जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो में देखिए










