मजाक-मजाक में सीएम योगी के सामने ही मेयर मंगलेश श्रीवास्तव को रवि किशन ने खूब सुना दिया
Ravi Kishan Viral Video: सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में फ्लाईओवर के उद्घाटन में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान मेयर मंगलेश श्रीवास्तव ने लंबी चौड़ी स्पीच दी. लेकिन जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ रवि किशन ने उनकी चुटकी लेनी शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT

Ravi Kishan Viral Video: गोरखपुर में जब भी सीएम योगी मंच पर होते हैं तो सांसद रवि किशन की खिंचाई होना तय होता है. लेकिन हाल ही में रवि किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मेयर मंगलेश श्रीवास्तव की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में फ्लाईओवर के उद्घाटन में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान मेयर मंगलेश श्रीवास्तव ने लंबी चौड़ी स्पीच दी. लेकिन जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ रवि किशन ने उनकी चुटकी लेनी शुरू कर दी. इस दौरान रवि किशन ने मेयर को कहा कि भाषण देते समय पीछे मुड़कर देखना चाहिए कि अभी लाइन में और भी लोग खड़े हैं.
'मेयर साहब ने गणित पढ़ा दिया हम तो राम भरोसे हैं'
रवि किशन ने जैसे ही माइक संभाला उन्होंने मजाक करते हुए कहा 'मेयर साहब पूरी पोथी निकालकर हिसाब-किताब समझा रहे थे. उनके पास नगर निगम की पूरी चौकड़ी है, भारी गणित है. जबकि हम तो ठहरे कलाकार. हम तो सिर्फ राम भरोसे चलते हैं.' रवि किशन का यह कहना था कि वहां मौजूद जनता और मंच पर बैठे अधिकारी हंसने लगे.
भाषण के दौरान जब रवि किशन मंच पर मौजूद लोगों का परिचय दे रहे थे तो उन्होंने मेयर मंगलेश श्रीवास्तव और साधना सिंह का नाम भी लिया. लेकिन जब उन्हें पता चला कि साधना सिंह मंच पर मौजूद नहीं हैं तो उन्होंने तुरंत अपने अंदाज में कहा 'हम अर्धनारीश्वर की तरह देख लिए,अब हमको पगलवाओ मत, हमको बोलने दो, हम बहुत कुछ बोलने आए हैं.'
यह भी पढ़ें...
हालांकि इस हंसी-मजाक के बाद रवि किशन ने गंभीर रुख अपनाते हुए सीएम योगी और पीएम मोदी के विजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल प्रदेश को संभालना कोई मामूली काम नहीं है.इसके लिए बहुत बड़ा जिगर चाहिए. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कुछ लोग समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट दिल्ली के लुटियंस जोन के बंगलों में लिखी जा रही है.










