रवि किशन

Profile

रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) (रवि किशन के नाम से लोकप्रिय) का जन्म 17 जुलाई 1969 में मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम श्याम नारायण शुक्ल था. रवि किशन की शादी प्रीति शुक्ला से हुई है और इनके एक बेटे और तीन बेटियां हैं. रवि किशन ने मुंबई के रिजवी कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है. रवि किशन राजनीति में आने से पहले भोजपुरी और हिंदी सिनेमा से खूब ख्याति बंटोर चुके हैं. 2006 में वह चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस में भी एंट्री पा चुके हैं. राजनीति में रवि किशन की एंट्री कांग्रेस पार्टी से हुई थी. रवि किशन ने 2014 में यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. फरवरी 2017 में रवि किशन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने 2019 के आम चुनावों में रवि किशन को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाया. रवि किशन ने यह चुनाव 3 लाख वोटों से अधिक के अंतर से जीता था. रवि किशन का का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @ravikishann है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @ravikishanshukla है. वे इंस्टग्राम पर ravikishann यूजरनेम से एक्टिव हैं.

ADVERTISEMENT

No Posts yet

ADVERTISEMENT