UGC के नए नियमों पर भारी बवाल के बीच अखिलेश यादव का आया पहला रिएक्शन, ये 2 बातें कहकर अपना स्टैंड बता दिया
UP News: यूजीसी नए नियमों को लेकर सवर्ण समाज विरोध में हैं. इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने यूजीसी नियमों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: यूजीसी के नए नियमों को लेकर समाजवादी पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आय़ा है. उन्होंने यूजीसी नियमों को लेकर सवर्णों के विरोध पर बयान दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूजीसी नियमों को लेकर कहा, दोषी बचे नहीं. मगर अन्याय भी किसी के साथ नहीं हो. सपा चीफ ने कहा, दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष फंसना नहीं चाहिए.
आपको बता दें कि यूसीजी के नए नियमों को लेकर सामान्य वर्ग सड़कों पर उतर गाया है. सामान्य वर्ग के छात्र और संगठन इन नियमों का विरोध कर रहे हैं. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चला गया है. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर जल्द सुनवाई कर सकता है.
भाजपा नेता दे रहे इस्तीफा
आपको बता दें कि भाजपा में ही इन नियमों का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. अभी तक कई जिलों से भाजपा पदाधिकारियों के इस्तीफे की खबरें सामने आई हैं. बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने भी यूजीसी नियमों के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि सवर्ण वर्ग का कहना है कि यूजीसी के नियम सवर्ण समुदाय के छात्रों के खिलाफ हैं. यहां तक की किसान नेता राकेश टिकैत ने भी यूजीसी नियमों का विरोध किया है. दूसरी तरफ केंद्रीय शिक्षा मंत्री का कहना है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. फिलहाल यूजीसी ने सवर्ण सेना से 15 दिनों का समय मांगा है.










