फाइनल पर 5 विकेट, 50 रन्स… क्या है आगरा की दीप्ति शर्मा की कहानी जिनकी शानदार परफॉर्मेंस ने इंडिया को दिलाया वर्ल्ड कप
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी हीरो रही आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के घर में खुशी का माहौल है और लोग जश्न मना रहे हैं जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
ADVERTISEMENT

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार नेतृत्व में टीम इंडिया ने 52 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी हीरो रही आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के घर में खुशी का माहौल है और लोग जश्न मना रहे हैं जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

दीप्ति शर्मा फाइनल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में 58 रन बनाए साथ ही 39 रन देकर पांच विकेट झटके.दीप्ति विश्व कप (पुरुष या महिला) के किसी भी नॉकआउट मैच में अर्धशतक और पांच विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. वहीं भारतीय महिला टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 5 विकेट और अर्धशतक का डबल बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वनडे विश्व कप (पुरुष या महिला) में यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली वह युवराज सिंह (2011) के बाद दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं.बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा का दबदबा रहा. उन्होंने कुल 215 रन बनाए और सर्वाधिक 22 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया.
आगरा में जश्न का माहौल
दीप्ति की ऐतिहासिक जीत के बाद आगरा स्थित उनके घर पर सुबह से चल रही पूजा-अर्चना खुशियों के आंसुओं में बदल गई. जैसे ही आखिरी विकेट गिरा उनकी माँ सुशीला शर्मा की आंखें भर आईं. दीप्ति की मां ने इमोशनल होते हुए कहा कि 'बेटी ने देश का नाम रोशन कर दिया, आज हमारा सपना पूरा हुआ है.' वहीं उनके पिता श्री भगवान शर्मा ने गर्व से कहा, 'भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है.'
यह भी पढ़ें...
जश्न में शामिल होने आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल भी पहुंचे और परिवार को बधाई दी. घर पर जुटे क्रिकेट प्रेमियों ने हाथों में तिरंगा फहराकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए. जीत की खुशी में दीप्ति के पिता ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की जिससे पूरा मोहल्ला रोशनी और जयकारों से गूंज उठा.
कौन हैं दीप्ति शर्मा
आगरा की रहने वाली दीप्ति शर्मा 28 साल की हैं. दीप्ति बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी. अब तक करियर में वो 5 महिला टेस्ट मैचों में 319 रन और 20 विकेट ले चुकी हैं. महिला वनडे क्रिकेट के 121 मैचों में वो 2739 रन बना चुकी हैं और 162 विकेट भी झटक चुकी हैं. इसके अलावा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 129 मैचों की 81 पारियों में वो 1100 रन बनाने में सफल रही हैं और साथ ही 147 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें: जुनेद, मुमताज, शादाब…9 युवक नाबालिग लड़की को नशीली दवाएं देकर उसके हाथ-पैर बांधते फिर….. सिद्धार्थ नगर का ये मामला चौंका देगा











