सहारनपुर के नितिन सैनी की बारात निकल रही थी मस्जिद के पास से, तभी इस बात को लेकर वहां हुआ जबरदस्त बवाल
UP News: यूपी के सहारनपुर में बारात को लेकर 2 समुदाय आमने-सामने आ गए. एसपी देहात सागर जैन ने मामले को लेकर पूरी जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बारात को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. यहां शादी के दौरान दूल्हे की बारात निकल रही थी. बारात मुस्लिम इलाके से गुजर रही थी. इस दौरान सभी डीजे की आवाज पर डांस कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने बारात और डीजे की आवाज पर आपत्ति जताई. इसको लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों में मारपीट भी हुई, जिसमें दोनों तरफ से लोग घायल हुए. जिस समय विवाद हुआ, उस समय बारात मस्जिद के पास से गुजर रही थी.
बताया जा रहा है कि बारात मस्जिद के सामने से गुजर रही थी. उस समय मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मौके पर अफरातफरी मच गई. अब दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मारपीट का वीडियो-नीचे देखिए
नितिन सैनी की बारात को लेकर हुआ हंगामा
ये पूरा मामला सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के गांव बोहडूपुर से सामने आया है. यहां शनिवार रात बारात में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. यहां रहने वाले नितिन सैनी की बारात जैसे ही मुस्लिम बस्ती से निकली, डीजे की तेज आवाज को लेकर वहां के युवकों ने आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई और तनाव फैल गया.
यह भी पढ़ें...
बाराती पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के युवकों ने डीजे बंद कराने को लेकर हमला किया, जिसमें बाराती शेखर और निखिल घायल हो गए. दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जिस समय बारात निकल रही थी, उस समय मस्जिद में नमाज चल रही थी. ऐसे में उनकी तरफ से सिर्फ डीजे बंद करने के लिए कहा था. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि इसके बाद बाराती ही भड़क गए थे और उन्होंने लाठी-डंडे निकाल लिए थे, जिसके बाद उनके लोगों के ऊपर हमला किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हालातों को काबू में किया और घायलों को इलाज के लिए भेजा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी ये बोले-नीचे दिए गए वीडियो में देखिए
एसपी ने क्या बताया?
इस पूरे मामले को लेकर सागर जैन (एसपी देहात) ने बताया, बारात में डीजे को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों तरफ से तहरीर मिली हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्षों के 5-5 लोगों के नाम केस में हैं. मामले की जांच की जा रही है.











