लेटेस्ट न्यूज़

New Vande Bharat: यूपी को मिली नई वंदे भारत ट्रेन, बनारस से खजुराहो वाया बांदा, सारे स्टॉपेज और शेड्यूल जानिए

बुंदेलखंड को मिलेगी पहली वंदे भारत. PM मोदी 7 नवंबर को करेंगे रवाना. जानें ट्रेन नंबर 26422/26421 का पूरा रूट, बनारस, विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, खजुराहो के स्टॉपेज और समय सारणी.

ADVERTISEMENT

Vande Bharat Varanasi Khajuraho
Vande Bharat Varanasi Khajuraho
social share

उत्तर प्रदेश को अब बुंदेलखंड क्षेत्र में पहली बार नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनारस (वाराणसी) से खजुराहो के बीच चलेगी और इसके रास्ते में बांदा स्टेशन भी शामिल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को 7 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. यह ट्रेन बुंदेलखंड क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी. यह इस क्षेत्र की पर्यटन और यात्रा की संभावनाओं को बढ़ावा देगी. ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, गुरुवार को मेन्टिनेंस के कारण यह नहीं चलेगी.​

यह भी पढ़ें...