लेटेस्ट न्यूज़

New Vande Bharat: यूपी को मिली नई वंदे भारत ट्रेन, बनारस से खजुराहो वाया बांदा, सारे स्टॉपेज और शेड्यूल जानिए

बुंदेलखंड को मिलेगी पहली वंदे भारत. PM मोदी 7 नवंबर को करेंगे रवाना. जानें ट्रेन नंबर 26422/26421 का पूरा रूट, बनारस, विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, खजुराहो के स्टॉपेज और समय सारणी.

ADVERTISEMENT

Vande Bharat Varanasi Khajuraho
Vande Bharat Varanasi Khajuraho
social share
google news

उत्तर प्रदेश को अब बुंदेलखंड क्षेत्र में पहली बार नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनारस (वाराणसी) से खजुराहो के बीच चलेगी और इसके रास्ते में बांदा स्टेशन भी शामिल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को 7 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. यह ट्रेन बुंदेलखंड क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी. यह इस क्षेत्र की पर्यटन और यात्रा की संभावनाओं को बढ़ावा देगी. ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, गुरुवार को मेन्टिनेंस के कारण यह नहीं चलेगी.​

नई वंदे भारत ट्रेन का रूट और शेड्यूल

नई वंदे भारत ट्रेन ट्रेन नंबर 26422/26421 के तहत चलेगी. यह बनारस से सुबह 5:25 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुँचेगी. वापस खजुराहो से ट्रेन दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 11 बजे बनारस वापस आएगी.

ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज इस प्रकार हैं:

  • बनारस (वाराणसी)
  • विंध्याचल (सुबह 6:55)
  • प्रयागराज छिवकी (सुबह 8:00)
  • चित्रकूट धाम (सुबह 10:05)
  • बांदा (सुबह 11:08)
  • महोबा (दोपहर 12:08)
  • खजुराहो (दोपहर 1:10)

वापसी में:

  • खजुराहो (दोपहर 3:20)
  • महोबा (4:18)
  • बांदा (5:13)
  • चित्रकूट धाम (6:13)
  • प्रयागराज छिवकी (8:20)
  • विंध्याचल (9:10)
  • बनारस (रात 11:00)​

बांदा रेलवे स्टेशन के प्रमुख स्टेशन्न प्रबंधक मनोज कुमार शिवहरे ने इस ट्रेन को बुंदेलखंड के लिए गर्व की बात बताया है. इससे बुंदेलखंड क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटकों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी. वर्तमान में बनारस जाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस ही उपलब्ध थी. यह धीमी और कम कनेक्टिविटी वाली ट्रेन है. नई वंदे भारत ट्रेन से पर्यटन क्षेत्रों तक पहुंच कम समय में होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.​

यह भी पढ़ें...

इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से बुंदेलखंड और पूर्वांचल के बीच की कनेक्टिविटी काफी सुधर जाएगी.

  1. पर्यटन को लाभ: इस ट्रेन की कनेक्टिविटी से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बनारस और खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के बीच अब तेज और आधुनिक आवागमन संभव हो सकेगा.
  2. समय की बचत: अभी तक बांदा और बनारस के बीच 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस' ही मुख्य ट्रेन थी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस से पर्यटकों का सफर महज 5 घंटे में आराम से तय होगा.

ट्रेन की तकनीकी विशेषताएं

  • इस वंदे भारत ट्रेन में 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार होगी.
  • ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे यह मार्ग पर सबसे तेज ट्रेन साबित होगी.
  • UV-C लैंप आधारित डिसइंफेक्शन सिस्टम, सुरक्षा के लिए KAVACH ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम जैसी उन्नत तकनीकें इसमें शामिल हैं.

इस पूरी योजना से बुंदेलखंड क्षेत्र और पड़ोसी मध्य प्रदेश के बीच बेहतर संपर्क बनाने में मदद मिलेगी और ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा.

    follow whatsapp