लेटेस्ट न्यूज़

शादी के आखिरी समय दहेज में मांग ली थार…सहारनपुर में नहीं आई बारात तो दुल्हन के परिजनों ने ये किया

राहुल कुमार

UP News: सहारनपुर में एक शादी आखिरी समय में टूट गई. शादी टूटने की वजह दहेज की मांग का आखिरी में बदल जाना रही.

ADVERTISEMENT

Saharanpur, Saharanpur news, Saharanpur police, Saharanpur crime, Saharanpur crime news, up news, up viral news
UP News
social share
google news

UP News: यूपी के सहारनपुर में एक शादी होने वाली थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं. दुल्हन के हाथ में मेंहदी भी लग चुकी थी. अब सभी को बारात का इंतजार था. मगर तभी दूल्हा पक्ष की तरफ से फोन आया और ये शादी टूट गई. दरअसल दूल्हा पक्ष ने आखिरी समय में दहेज की मांग बदल दी. उन्होंने कहा कि अगर दहेज में थार मिलेगी, तभी ये शादी होगी.

जानिए ये पूरा मामला

ये पूरा मामला सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से सामने आया है. यहां एक शादी उस समय टूट गई, जब दूल्हे पक्ष ने दहेज में थार कार की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से साफ इनकार कर दिया. बारात नहीं आने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.  

मिली जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर को होने वाली शादी के लिए लड़की पक्ष ने बैंकेट हॉल और तमाम तैयारियों पर लाखों रुपये खर्च कर दिए थे. दहेज में बुलेट देने की तैयारी भी कर ली गई थी, लेकिन अचानक दूल्हे पक्ष की नई मांग ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया.

यह भी पढ़ें...

तभी आ गया दूल्हे के चाचा का फोन

मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का नाम अमनदीप है. शादी के आखिरी समय पर अमनदीप के चाचा और रिश्ता करवाने वाले सोनू ने दुल्हन पक्ष को फोन किया और दुल्हन पक्ष के सामने दहेज में थार की मांग रख दी. दुल्हन पक्ष ने समझाने की कोशिश की. वह बारात का इंतजार करते रहे. मगर रात तक बारात नहीं आई. बताया जा रहा है कि दूल्हा पक्ष की तरफ से साफ कहा गया कि अगर दहेज में थार नहीं तो ये शादी भी नहीं.

बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी की सभी तैयारियां पूरी की थीं. बैंकेट हॉल से लेकर खाने-पीने और बारात के स्वागत की भी सभी तैयारियां थीं. यहां तक की दहेज के लिए बुलेट मोटर साइकिल भी मंगवा ली गई थी. मगर आखिरी में दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन पक्ष हैरान रह गया और शादी टूट गई.

दुल्हन पक्ष पहुंचा पुलिस के पास

घटना की जानकारी होते ही दुल्हन के परिजन चिलकाना थाने पहुंचे और दूल्हे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया, केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्षों से बात की जा रही है. 

    follow whatsapp