शादी के आखिरी समय दहेज में मांग ली थार…सहारनपुर में नहीं आई बारात तो दुल्हन के परिजनों ने ये किया
UP News: सहारनपुर में एक शादी आखिरी समय में टूट गई. शादी टूटने की वजह दहेज की मांग का आखिरी में बदल जाना रही.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: यूपी के सहारनपुर में एक शादी होने वाली थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं. दुल्हन के हाथ में मेंहदी भी लग चुकी थी. अब सभी को बारात का इंतजार था. मगर तभी दूल्हा पक्ष की तरफ से फोन आया और ये शादी टूट गई. दरअसल दूल्हा पक्ष ने आखिरी समय में दहेज की मांग बदल दी. उन्होंने कहा कि अगर दहेज में थार मिलेगी, तभी ये शादी होगी.









