पति को ग्राइंडर से काटने वाली रूबी ने 18 नंवबर की रात में क्या-क्या किया, सब पता चल गया
Sambhal Crime News: संभल में रूबी ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या की और ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर बैग में फेंके. टैटू के जरिए पुलिस ने किया खुलासा.
ADVERTISEMENT

तस्वीर मे रूबी
15 दिसंबर को संभल पुलिस को एक खौफनाक सूचना मिली. पुलिस को बताया गया कि शहर के बाहरी इलाके में दो लावारिस बैग पड़े हुए हैं. जब पुलिस ने उन बैगों की चेन खोली तो अंदर का मंजर डरावना था. बैग के भीतर किसी इंसान के कटे हुए टुकड़े थे. लेकिन न तो उस लाश का सिर था और न ही पैर. पहचान मिटाने की पूरी कोशिश की गई थी. लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी. क्योंकि कत्ल हुए लगभग एक महीना बीत चुका था. लेकिन कातिल की तमाम चालाकी के बावजूद एक चूक रह गई. लाश के हाथ पर एक नाम गुदा हुआ था. यहीं से केस पलटा. पुलिस को बड़ा सुराग मिला और आज कातिल का चेहरा सबके सामने है.









