लेटेस्ट न्यूज़

अमरोहा की अहाना के लिए जंक फूड बना जहर, डॉक्टर भी नहीं बचा पाए 16 साल की लड़की को, ऐसा क्या खाती थी वो?

बीएस आर्य

अमरोहा की रहने वाली एक कक्षा 11वीं की स्टूडेंट अहाना की जंक फूड खाने की वजह से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अहाना जंक फूड्स खाने की शौकीन थी. वह हर दिन पिज्जा बर्गर खाने की डिमांड करती थी. ऐसे में जंक फूड उसकी आंत में चिपक गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

16 year old schoolgirl, Ahana
16 year old schoolgirl, Ahana
social share

ज्यादातर बच्चों को घर का खाना पसंद नहीं होता है. ऐसे बच्चे बाहर के जंक फूड को खाने की जिद्द करते हैं. ऐसे में अगर आपका भी बच्चा बाहर की चीजों को बार-बार खाने की जिद्द करता है तो उसे जंक फूड से होने वाले नुकसान के बारे में जरूर समझाइए वरना आगे चलकर पछताना पड़ सकता है. इसी कड़ी में एक ताजा मामला अमरोहा से सामने आया है. अमरोहा की रहने वाली एक कक्षा 11वीं की स्टूडेंट अहाना की जंक फूड खाने की वजह से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अहाना जंक फूड्स खाने की शौकीन थी. वह हर दिन पिज्जा बर्गर खाने की डिमांड करती थी. लेकिन वही जंक फूड उसके लिए जहर बन गया. बताया जा रहा है कि जंक फूड से छात्रा की आंत में छेद हो गया और इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...