लेटेस्ट न्यूज़

कौन है गैंगस्टर दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू जिसने खुद को ही मार ली गोली?

नितिन श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू ने अपने घर में अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर अपराधी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतक पर गैंगस्टर एक्ट समेत 10 संगीन मुकदमे दर्ज थे.  मामला आगे खबर में जानिए. 

घर में खुद को मारी गोली

यह मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव का है. यहां शुक्रवार सुबह गांव के रहने वाले दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू (35) ने अपने घर में अवैध असलहे से कनपटी पर गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण जब घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने दुर्गेश को खून से लथपथ हालत में मृत पाया. इसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरु की जांच 

सूचना मिलते ही कूरेभार थानाध्यक्ष विजयंत मिश्रा पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सबूत एकत्र किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

दो दिन पहले ही लौटा था गांव

मृतक के परिजनों के अनुसार, दुर्गेश दो दिन पहले ही परदेस से अपने गांव लौटा था. वे इस बात से अनजान हैं कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. परिवारजन सदमे में हैं और लगातार रो-रोकर बेहाल हैं.

गैंगस्टर एक्ट समेत 10 मुकदमों में था वांछित

सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक दुर्गेश सिंह कूरेभार थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. उस पर गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 10 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. उन्होंने कहा कि “हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं. यह आत्महत्या क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.”

ग्रामीणों में दहशत

घटना के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गेश का स्वभाव चिड़चिड़ा था और हाल के दिनों में वह काफी तनाव में दिख रहा था. गांव के प्रधान सूर्यप्रकाश सिंह ने बताया कि “गोली की आवाज सुनते ही पूरा मोहल्ला बाहर आ गया. जब तक लोग अंदर पहुंचे, तब तक दुर्गेश की मौत हो चुकी थी.”

पुलिस ने प्रारंभिक जांच पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: पड़ोसी लड़के ने भाभी को कर दिया सलाम, इसी बात पर बागपत में खेला गया खूनी खेल

    follow whatsapp