करोड़ों का फार्महाउस, 23 प्लॉट, कई मकान... रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के ठिकानों पर छापेमारी में गजब प्रॉपर्टी निकली
हारनपुर में विजिलेंस विभाग ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के ठिकानों पर छापेमारी कर 14 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया. इसमें नकदी, ज्वैलरी, वाहन और दस्तावेज शामिल हैं. राणा की आय और संपत्ति लेनदेन की गहन जांच अभी जारी है.
ADVERTISEMENT

सहारनपुर में विजिलेंस विभाग ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति का बड़ा खुलासा किया किया है. सीबीसीआईडी लखनऊ में निरीक्षक रहे राणा पर लंबे समय से संपत्ति बढ़ोतरी को लेकर सवाल उठ रहे थे. शनिवार सुबह मेरठ सेक्टर की चार टीमों ने एक साथ सहारनपुर स्थित तीन मकानों और एक फार्महाउस पर धावा बोला. करीब सात घंटे तक चली इस कार्रवाई ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. टीम को भारी मात्रा में नकदी, ज्वैलरी, दस्तावेज और करोड़ों की संपत्तियों का ब्यौरा मिला है.
कई खाते, नकदी, बेशकीमती फर्नीचर
विजिलेंस ने बताया कि राणा के खिलाफ खुली जांच आख्या शासन को भेजी गई थी. इसके बाद अनुमति मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया. विवेचक रेणू सक्सेना ने कोर्ट से सर्च वारंट हासिल किया और शनिवार सुबह ऑपरेशन शुरू किया गया. मकान संख्या बी-80 से 71,500 रुपये का फर्नीचर, कई बैंक अकाउंट्स की पासबुक, एलआईसी दस्तावेज और शस्त्र खरीद की रसीदें बरामद की गईं. इस मकान की मौजूदा कीमत लगभग 1.20 करोड़ आंकी गई है. दूसरे मकान की लोकेशन बी-27 से 7 लाख से अधिक का घरेलू सामान, 20.59 लाख की ज्वैलरी और 12 बैंक खातों के प्रमाण मिले. इसका मूल्य लगभग 1.5 करोड़ है.
फार्महाउस से मिली गजब की प्रॉपर्टी
इसी तरह मकान संख्या बी-8 में चार किरायेदार मिले, जिसकी कीमत करीब 80 लाख बताई गई. सबसे बड़ा खुलासा ग्राम शेखपुरा स्थित फार्महाउस से हुआ. यहां 9.60 लाख रुपये का सामान मिला और कुल कीमत करीब 10.5 करोड़ आंकी गई. फार्महाउस में बने बड़े हॉल की लागत ही 70 लाख के आसपास निकली. इस तलाशी में 23 बैनामा कृषि और आवासीय प्लॉट के दस्तावेज, एक स्कॉर्पियो, एक डिज़ायर कार और एक बाइक भी जब्त की गई, जांच टीम ने हर दस्तावेज की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य सुरक्षित किए हैं.
यह भी पढ़ें...
विजिलेंस टीम के अनुसार कुल मिलाकर 14 करोड़ 38 लाख 9 हजार से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है. 31 सदस्यीय विजिलेंस टीम के साथ दो ज्वेलरी मूल्यांकनकर्ता, चार भवन मूल्यांकनकर्ता और चार स्वतंत्र गवाह इस ऑपरेशन का हिस्सा रहे. पूरा सर्च सात घंटे से ज्यादा चला. अधिकारियों का कहना है कि अभी बरामद अभिलेखों की विस्तृत जांच चल रही है और राणा की आय के स्रोतों और संपत्ति के लेनदेन की गहन जांच आगे बढ़ाई जा रही है, विजिलेंस का यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों का संकेत देता है, फिलहाल अब तक की जांच का प्रेस नोट विजिलेंस टीम द्वारा जारी कर इन सभी आंकड़ों का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: SACHIS अधिकारियों की लॉगिन ID से बने कई फर्जी आयुष्मान कार्ड, OTP सिस्टम भी हो गया हैक, क्या है पूरा मामला?











