लेटेस्ट न्यूज़

बागपत में रिश्ते के भाई ने बहन के साथ की दरिंदगी, फिर उसे मार डाला...लाश छिपाने के लिए ये सब किया

मनुदेव उपाध्याय

बागपत के छपरौली क्षेत्र के गांव बोढा में रिश्तेदार भाई ने नाबालिग बहन से दरिंदगी की कोशिश की. विरोध करने पर सिलेंडर और फावड़े से हत्या कर शव घर में दफना दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां थाना छपरौली क्षेत्र के गांव बोढा में रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. यहां एक युवक ने अपनी रिश्ते में लगने वाली नाबालिग बहन से दरिंदगी की कोशिश की और उसके विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. परिजनों और पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने पहले मासूम के साथ दरिंदगी की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गुनाह छिपाने के लिए लड़की की लाश घर के अंदर गड्ढा खोदकर दबा दी और ऊपर लकड़ियां व चारपाई रख दी. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए. 

अकेली पाकर दरिंदगी की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक समून ने अपनी नाबालिग बहन को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. लेकिन मासूम बच्ची ने इसका विरोध किया. इसके बाद आरोपी ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. 

सिलेंडर और फावड़े से की हत्या

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कमरे में रखा गैस सिलेंडर उठाकर नाबालिग के सिर पर जोरदार वार किया. सिर पर सिलेंडर लगने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं, आरोपी ने शव पर फावड़े से भी हमला किया. बता दें कि बच्ची के हाथों और जांघों पर चोट के गहरे निशान मिले हैं.

यह भी पढ़ें...

गुनाह छिपाने की साजिश

हत्या के बाद आरोपी ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए घर में ही गड्ढा खोदा और बहन की लाश उसमें दबा दी. ऊपर लकड़ियां रखीं और चारपाई डाल दी, ताकि किसी को शक न हो. बता दें कि आरोपी यहीं नहीं रुका और इसके बाद परिजनों को भ्रमित करने के लिए लड़की के गायब होने की बात कही. वह खुद भी परिजनों के साथ खोजबीन में शामिल हुआ और घर-घर जाकर तलाश का नाटक करता रहा. लेकिन उसका घबराया हुआ रवैया परिजनों की नजर से छिप न सका. संदेह बढ़ने पर परिवार ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया. गुस्से से बेकाबू परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. 

पुलिस जांच और बरामदगी

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घर के भीतर गड्ढा खुदवाया गया जहां से नाबालिग का शव बरामद हुआ. बता दें कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्या है परिजनों के बयान

मृतका का परिजनों ने कहा कि “लड़की पर सिलेंडर और फावड़े से हमला कर हत्या की गई. शव गड्ढे में दबाकर ऊपर लकड़ियां रखी गईं. उसके हावभाव ठीक नहीं थे. हमने पुलिस को बताया तो पता चला इसी ने हत्या की है.” वहीं मृतका की चाची ने कहा कि “लड़की की तलाश की जा रही थी. जिसने मारा उसी ने बताया कि लड़की गायब है. बाद में पता चला कि उसी ने उसे मारकर दबा दिया और ऊपर चारपाई डाल दी. वजह का हमें पता नहीं.”

पुलिस का बयान

एएसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, “थाने में महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि परिवार के लड़के ने बेटी की हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि जब लड़की घर में अकेली थी, आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की. विरोध करने पर सिलेंडर से सिर पर वार कर हत्या कर दी.”

यह भी पढ़ें: हरदोई में जिस प्रेमिका से मिलने आया था राजस्थान का जसवंत, उसी ने कर दिया प्राइवेट पार्ट पर हमला, वजह सामने आई

    follow whatsapp