लेटेस्ट न्यूज़

बागपत में रिश्ते के भाई ने बहन के साथ की दरिंदगी, फिर उसे मार डाला...लाश छिपाने के लिए ये सब किया

मनुदेव उपाध्याय

बागपत के छपरौली क्षेत्र के गांव बोढा में रिश्तेदार भाई ने नाबालिग बहन से दरिंदगी की कोशिश की. विरोध करने पर सिलेंडर और फावड़े से हत्या कर शव घर में दफना दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां थाना छपरौली क्षेत्र के गांव बोढा में रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. यहां एक युवक ने अपनी रिश्ते में लगने वाली नाबालिग बहन से दरिंदगी की कोशिश की और उसके विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. परिजनों और पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने पहले मासूम के साथ दरिंदगी की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गुनाह छिपाने के लिए लड़की की लाश घर के अंदर गड्ढा खोदकर दबा दी और ऊपर लकड़ियां व चारपाई रख दी. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए.

यह भी पढ़ें...