लेटेस्ट न्यूज़

बांदा में पैसे कमाकर परिवार चलाने वाली मंजू के लिए हैवान बन गया उसका बेरोजगार पति, सोते समय कुल्हाड़ी से मारकर कर दी हत्या

यूपी के बांदा में एक हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घरेलू विवाद के चलते पति इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

Banda News
Banda News
social share
google news

यूपी के बांदा में एक हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घरेलू विवाद के चलते पति इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

मामला तिंदवारी थाना के धौसड गांव का है. यहां की रहने वाली मंजू देवी रोजाना की तरह घरेलू काम करके सोने की तैयारी कर रही थी. इस बीच महिला का पति आया और उसने कमरे का गेट बंद करके कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया.

मां की चीख सुनकर दौड़ीं बेटियां

महिला की चीख और आवाज सुनकर बच्चियां दौड़ीं. लेकिन तब तक आरोपी पति कांड करके मौके से रफूचक्कर हो गया. पुलिस ने बताया कि पति के कुछ काम न करने पर महिला घर की सभी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही थी. दोनों के 5 बच्चे थे. महिला ने बच्चों की परवरिश के लिए वो सब किया जो एक पति को करना को चाहिए. उसने खेती किसानी से लेकर पान की दुकान तक खोला. वह पैसे भी लाती और घर भी चलाती थी. यही बात पति रामअशीष को नागवार गुजरी.

यह भी पढ़ें...

देर शाम को पत्नी बच्चो संग खेतों से मवेशियों को घास खिलाकर घर लौटी. इसी बीच आपसी कहासुनी सुनी हुई. महिला ने सभी को खाना खिलाया और कमरे में सोने की तैयारी कर रही थी. तभी पति आया और कमरे में सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से गर्दन और सिर में वार करके मौत के घाट उतार दिया. उसने कुल्हाड़ी से 3 वार किया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में नाबालिग लड़की ने पड़ोसी की बेटी को फंसाने के लिए इंस्टा पर पोस्ट की उसकी निजी तस्वीरें, पर्दे के पीछे की ये है कहानी

 

    follow whatsapp