औरैया में 28 साल के कौवा सिंह को शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो सो रहे पिता को पत्थर की चकिया से कूच दिया
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया.
ADVERTISEMENT

Auraiya News
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटे साहब लाल उर्फ कौवा का अपने पिता से शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. पैसा ना मिलने पर गुस्साए युवक ने अपने पिता को पत्थर के टुकड़े से हमला कर मार डाला. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कौवा को गिरफ्तार कर लिया है.









