लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली ब्लास्ट के बाद से पकड़े जा रहे डॉक्टर्स को लेकर देवबंद उलेमा का बड़ा बयान, ये क्या कह दिया!

पिंटू शर्मा

UP News: दिल्ली आतंकी ब्लास्ट के बाद से फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में कई डॉक्टर्स की गिरफ्तारी हुई है. अब आतंकी हमलों और पकड़े जा रहे डॉक्टर्स को लेकर देवबंद उलेमा का बयान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Deoband Ulema on Delhi blast. Deoband Ulema on terrorism, Deoband Ulema on terrorists, terrorist doctors, UP news, Deoband, UP viral news, दिल्ली धमाकों को लेकर देवबंद उलेमा. देवबंद उलेमा
UP News
social share
google news

UP News: दिल्ली में हुए आतंकी ब्लास्ट के बाद से आतंक के फरीदाबाद मॉड्यूल पर नकेल कसी जा रही है. अभी तक इस मामले में पश्चिम उत्तर प्रदेश से कई डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं, जो आतंकी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी जैश के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए थे.

इसी बीच अब आतंकवाद और दिल्ली में हुए आतंकी हमले को लेकर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी का बयान सामने आया है. देवबंदी उलेमा ने आतंकवाद और दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिस किसी ने भी ये किया है, उसको सख्त से सख्त मिलनी चाहिए. इसी के साथ उन्होंने कहा है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है.

वीडियो में देखिए उलेमा ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

मजहब ए इस्लाम के अंदर इस तरह की इजाजत नहीं- उलेमा

देवबंदी उलेमा ने अपनी बात रखते हुए कहा, हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि दोषी किसी भी कीमत पर बचना नहीं चाहिए. मगर निर्दोष भी फंसना नहीं चाहिए. मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि मजहब ए इस्लाम के अंदर इस तरह की इजाजत नहीं है कि कोई किसी पर जुर्म करे या किसी पर अत्याचार करें.

जिन्होंने ये किया वो हैवान

देवबंदी उलेमा ने आगे कहा, डॉक्टर के नाम पर जिन्होंने काम किया है, वह डॉक्टर नहीं शैतान हैं. वह इंसान के नाम पर कलंक हैं. हम अपनी जांच एजेंसियों से मांग करते हैं कि निर्दोष फंसना चाहिए और दोषी बचना नहीं चाहिए. अगर वह पाताल में भी छुप गया है तो उसको खोज कर सजा दी जाए.

    follow whatsapp