चंदौली में सरेआम दारोगा यादव की हत्या, रिटायर्ड फौजी ने निकाली पिस्टल और झोंक दिया फायर, बवाल की पूरी कहानी जानिए

उदय गुप्ता

UP News: यूपी के चंदौली में जबरदस्त बवाल हुआ है. यहां एक ही परिवार के 3 लोगों को गोलियां मारी गई हैं. आरोपी मुकेश यादव को पकड़ लिया गया है.

ADVERTISEMENT

Chandauli crime news, Chandauli crime, Chandauli latest news, Chandauli viral news, Chandauli police, up crime news, up crime, up latest news, चंदौली, चंदौली न्यूज, चंदौली क्राइम, चंदौली क्राइम न्यूज, चंदौली पुलिस
Chandauli news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के चंदौली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रिटायर्ड फौजी मुकेश यादव ने सरेआम दारोगा यादव की हत्या कर डाली है. दरअसल दो परिवारों के बीच विवाद में रिटायर्ड फौजी मुकेश यादव ने दारोगा यादव और उनके परिजनों पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. 

इस फायरिंग में दारोगा यादव समेत उनके परिवार के 3 लोगों के गोली लगी है, जिसमें दारोगा यादव की मौत हो गई है. अन्य 2 की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. इस वारदात ने पुलिस को भी चौंका दिया है. गांव में तनाव कम करने के लिए पुलिसबल को भी तैनात कर दिया गया है.

चंदौली में हुए बवाल की पूरी कहानी 

मिली जानकारी के मुताबिक, चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेपुर कला गांव के रहने वाले मुकेश यादव और दरोगा यादव के परिवार में पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है. दारोगा यादव के परिजनों के अनुसार, मुकेश यादव आज उनके घर की तरफ आए और वीडियोग्राफी करने लगे. 

यह भी पढ़ें...

जब दारोगा के परिजनों ने मुकेश यादव के घर जाकर वीडियो बनाने का कारण पूछा तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. 

मुकेश यादव ने कर दी फायरिंग

आरोप है कि इसके बाद रिटायर्ड फौजी मुकेश यादव ने अपना लाइसेंसी हथियार निकाल लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. इस गोलीबारी में दारोगा यादव,आशू यादव और रमेश यादव को गोली लगी है. दारोगा यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई है तो वहीं आशू यादव और रमेश यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है.

फिलहाल दोनों घायलों का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर अनंत चंद्रशेखर (एडिशनल एसपी चंदौली) ने बताया, जैसे ही फायरिंग की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची. ये पूरा विवाद पारिवारिक है. लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की गई है, जिसमें 3 लोगों को गोलियां लगी हैं. आरोपी हिरासत में हैं. कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp