झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की छात्रा कृतिका चौबे को प्रेमी मनीष साहू ने मारी गोली फिर खुद भी मर गया, वजह ये निकली
UP News: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की MBA छात्रा कृतिका चौबे को गोली मारी गई है. गोली मारने वाला मनीष साहू था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. मनीष की मौके पर मौत हो गई है तो वहीं छात्रा का इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी. फिर प्रेमी युवक ने खुद को भी गोली मार दी. इस दौरान प्रेमी युवक की मौत हो गई तो प्रेमिका को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि प्रेमी युवक और प्रेमिका, दोनों ही ललितपुर जिले के रहने वाले हैं. युवती यहां के एक विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा है.
मनीष साहू ने कृतिका चौबे को मार दी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका का नाम कृतिका चौबे है तो वहीं प्रेमी युवक का नाम मनीष साहू था. कृतिका यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहती थी. आज दोपहर में दोनों यूनिवर्सिटी के पास आए हुए थे. दोनों आपस मे बातचीत कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि तभी मनीष ने कृतिका को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी उसी तमंचे से गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
यह भी पढ़ें...
यहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि कृतिका की हालत गंभीर होने पर इलाज शुरू कर दिया. फिलहाल दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, ये साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने युवक का शव भी कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (एसएसपी झांसी) बीबीजीटी एस मूर्ति ने बताया, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पास 25 साल के युवक मनीष साहू ने पहले युवती को गोली मारी. फिर उसने खुद को भी गोली मार ली. दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती का इलाज चल रहा है. दोनों ललितपुर के रहने वाले हैं. परिजनों को सूचना दे गई है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कुछ निजी व्यवहार के कारण घटना हुई है. जांच की जा रही है.











