लखनऊ के शहीद पथ पर चलती कार में युवती कर रही थी न्यूड डांस? वीडियो को लेकर किया जा रहा ये दावा, सच तो कुछ और निकला
UP News: यूपी के लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसको लेकर दावा किया जा रहा था कि एक युवती चलती कार में न्यूड डांस कर रही थी. अब इस वीडियो की असली कहानी सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती दिखाई दे रही है. तेज रफ्तार से गाड़ी चल रही है. मगर युवती चलती कार से ही बाहर निकल रही है. युवती ने स्किन कलर का कपड़ा पहन रखा है. कहा जा रहा है कि युवती अश्लील हरकत कर रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि युवकी न्यूड डांस कर रही है.
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने पर लखनऊ पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो कार में बैठी युवती और युवक का पता चल गया. दरअसल दोनों पति-पत्नी थे. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो असल कहानी सामने आई.
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
पुलिस जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो लखनऊ के शहीद पथ का है. वायरल वीडियो में दिख रही काली क्रेटा कार (UP-14 CW-9...) के मालिक बांदा के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि उन्होंने ये कार अपने दोस्त अजीत (बदला हुआ नाम) को दी थी.
यह भी पढ़ें...
जब पुलिस ने अजीत (बदला हुआ नाम) से पूछताछ की तो उसने बताया कि कार में उसकी पत्नी उसके साथ थी. युवक ने बताया कि वह चिनहट से दवा लेकर लौट रहे थे. रात करीब 12 बजे शहीद पथ पर उनकी पत्नी को माइग्रेन के कारण उल्टी हो गई, जिस वजह से उन्होंने कार की खिड़की से सिर बाहर निकाला. शख्स ने साफ कहा कि उसकी पत्नी ने पूरी तरह से कपड़े पहन रखे थे, जो एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा,प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो में की जा रही बातें असत्य पाई गई हैं. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.











