बेटे-बहू ने ठुकराया, SHO अमित ने थाने में खाना खिलाया…एटा के बुजुर्ग दंपत्ति 4 दिन तक सड़क पर भटकते रहे तो पुलिस ने ये किया
UP News: एटा में एक बेटे-बहू ने बुजुर्ग मां-पिता को घर से बाहर निकाल दिया. 4 दिनों तक भूखे-प्यारे दोनों सड़कों पर भटकते रहे. जानिए फिर इस मामले में क्या हुआ
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के एटा में एक बुजुर्ग दंपत्ति पिछले 4 दिनों से सड़कों पर घूम रहे थे. भूखे-प्यासे दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी परेशान और बेहाल हालत में किसी सहारे की तलाश में थे. मगर उन्हें सहारा देने वाला कोई नहीं था. जब दोनों के सामने संकट गहराता चला गया तो बुजुर्ग दंपत्ति आखिर में पुलिस के पास थाने पहुंच गया. यहां उन्होंने अपनी जो आपबीती पुलिस को बताई, उसे सुन पुलिसकर्मी भी चौंक गए.









