दिवाली से पहले CNG-PNG के दाम में हुआ इजाफा, आपकी जेब पर होगा असर, जानिए नए रेट

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: फेस्टिव सीजन में आम आदमी को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ गई है. दिवाली से पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने आम आदमी को महंगाई का झटका दे दिया है. नेचुरल गैस सीएनजी-पीएनजी दोनों के दाम शनिवार सुबह से बढ़ गए हैं.

आपको बता दें कि सीएनजी के रेट तीन रुपए किलो बढ़ाए गए हैं, जिसकी वजह से अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के रेट 78.17 रुपए किलो की जगह 81.17 रुपए किलो हो गए हैं. हालांकि तीन रुपए महंगी होने के बाद भी दिल्ली में आईजीएल कंपनी के स्टेशनों पर सीएनजी सबसे सस्ती 78.61 रुपए प्रति किलो ही मिला करेगी.

सीएनजी के पंपों पर सुबह से ही वाहनों की कतारे लगी हैं. सुबह-सुबह सीएनजी डलवाने आए वाहन चालकों को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि सीएनजी के दामों में आईजीएल कंपनी ने इजाफा कर दिया है. दाम बढ़ाए जाने को लेकर रिक्शा चालकों का कहना है कि बढ़े हुए दामों का असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ेगा क्योंकि सवारी ज्यादा किराया देने के लिए तैयार नहीं होती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने पीएनजी के रेट भी बढ़ाए हैं. अब दिल्ली में 53.59 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर, नोएडा और गाजियाबाद में 53.46 रुपए, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 56.97 रुपए, हमीरपुर और फतेहपुर में 56.10 रुपए और गुरुग्राम में 51.79 रुपए के हिसाब से पीएनजी मिलेगी.

गौरतलब है कि अगस्त 2022 में ही सीएनजी के दाम करीब पांच रुपए और पीएनजी के दाम करीब चार रुपए बढ़ाए गए थे. इसके बाद कई शहरों में सीएनजी के रेट डीजल से ज्यादा हो गए थे. हालांकि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कुछ दिनों में ही ये बढ़ोतरी वापस ले ली थी.

आपको बता दें कि सीएनजी और पीएनजी के रेटों में इजाफे का असर जल्द ही आम आदमी के घर के बजट पर दिखना शुरू हो जाएगा. इनके महंगा होने से सीएनजी से चलने वाली ओला-उबर टैक्सी भी महंगी हो जाएगी और उनका सर्विस चार्ज बढ़ जाएगा. इसके साथ ही ऑटो से चलने वालों को भी अपनी जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा.

ADVERTISEMENT

हिजाब के विरोध में नोएडा की महिला ने काटे बाल, ईरानी महिलाओं के समर्थन में उठाया ये कदम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT