बिजनौर: किसान महापंचायत में चुनावी वादे पूरे नहीं किए जाने पर अभियान चलाने को लेकर चेताया
भारतीय किसान यूनियन (भकियू) से अलग हुए समूह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को महापंचायत की और किसानों के समक्ष आ रही…
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन (भकियू) से अलग हुए समूह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को महापंचायत की और किसानों के समक्ष आ रही परेशानियों को जोर-शोर से सामने रखा.
भकियू (गैर-राजनीतिक) के पदाधिकारियों ने बताया कि उसने ‘किसान महापंचायत’ के दौरान चीनी मिल, गन्ने का लंबित बकाया, बिजली आपूर्ति और बिजली बिल से संबंधित मुद्दों को उठाया.
भकियू (गैर राजनीतिक) के नेता दिगम्बर सिंह ने कहा, “इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान, भाजपा ने किसानों को राहत देने का वादा किया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक उन पर अमल नहीं किया है.”
सिंह ने कहा, “अगर सरकार इन मुद्दों पर किसानों को राहत नहीं देती है तो हम इसके खिलाफ पूरे राज्य में अभियान चलाएंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि भकियू (गैर-राजनीतिक) इस साल की शुरुआत में गठित किया गया था. यह नरेश टिकैत के नेतृत्व वाले भकियू से अलग होकर बना है.
बिजनौर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एनकाउंटर के बाद 2 बदमाशों को किया अरेस्ट, सिपाही भी घायल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT