अमेठी: दलित छात्राओं से भेदभाव के आरोप, ‘मिड डे मील के समय अलग लाइन में बिठाती हैं टीचर’
उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के सरकारी स्कूल में जाति-भेदभाव का मामला सामने आया है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका के…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के सरकारी स्कूल में जाति-भेदभाव का मामला सामने आया है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका के ऊपर दलित छात्राओं को मारने-पीटने के साथ-साथ उन्हें मिड डे मील के दौरान अलग बैठाने का आरोप लगा है. मामले की जांच के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा, आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ बच्चों के परिजनों और ग्राम प्रधान ने संग्रामपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है.









