हनीमून पर होटल में पति को बेहोश कर पत्नी ने किया ये हैरान करने वाला काम,CCTV से हुआ खुलासा

शिवम सारस्वत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अलीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां हनीमून पर होटल में पति को बेहोश करके उसकी पत्नी कैश और ज्वलेरी लेकर फरार हो गई. दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर रहने वाले युवक सत्यम की शादी नवंबर माह में आगरा कैंट की रहने वाली दीपासी के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी.

सत्यम के अनुसार 8 दिसंबर 2022 को वह और उसकी पत्नी दीपासी हनीमून मनाने के लिए उत्तराखंड चले गए. 9 तारीख को जब वह घूम कर ऋषिकेश पहुंचे तो वहां बस स्टैंड के नजदीक पारस प्लाजा होटल में एक कमरा लिया. पत्नी दीपासी ने उसको चाय पिलाई और चाय में ही कुछ नशे की चीज दे दी, जिसको पीने के बाद वह बेहोश हो गया.

इसके कुछ देर बाद ही पत्नी दीपासी सारा सामान और पैसा ट्रॉली बैग मैं लेकर होटल से रवाना हो गई और बस में बैठ कर चली गई. रात को 2:00 बजे जब सत्यम को होश आया तो उसने होटल वालों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी तो 7:00 बजे के लगभग ही सामान लेकर चली गई है.

जब सत्यम ने कमरे के बाहर लगे सीसीटीवी को चेक किया तो उसमें पत्नी ट्रॉली बैग लेकर जाते हुए दिखाई दी. सत्यम ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जब जानकारी की तो पता चला कि पत्नी बस में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सत्यम ने अलीगढ़ में अपने परिवार को सूचना दी और दीपासी के परिवार को इस मामले में बताया तो उन्होंने कहा कि अब जो हो गया सो हो गया. उसका पहले से ही अंशु यादव नामक लड़के से संबंध है. वह बहुत बड़ा बदमाश है. अब तुम भी भूल जाओ और हम भी भूल जाए.

वहीं सत्यम ने उत्तराखंड पुलिस, अलीगढ़ पुलिस और आगरा पुलिस को लिखित शिकायत दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस की लापरवाही से परेशान सत्यम ने कोर्ट की शरण ली है. अब पत्नी दीपासी ने भी सत्यम पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा उसको नोटिस भेजा है.

अलीगढ़: घर में आचानक घुस आया तेंदुआ, उसे देख थम गईं सबकी सांसे, बच्चे को किया घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT