लेटेस्ट न्यूज़

दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले रविंद्र, अरुण के एनकाउंटर के बाद अब नकुल और विजय की बारी, कौन हैं ये दोनों

संतोष शर्मा

Disha Patani House Firing Update: दिशा पाटनी के घर फायरिंग की घटना में 4 बदमाश शामिल थे. इनमें से 2 का एनकाउंटर हो गया है. बाकी बचे दो बदमाश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस बीच बरेली पुलिस ने फरार बदमाशों के ऊपर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Shooter- Nakul and Vijay
Shooter- Nakul and Vijay
social share
google news

Disha Patani News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. लेटेस्ट अपडेट यह मिला है कि दिशा पाटनी के घर एक नहीं बल्कि दो बार फायरिंग हुई थी. पहली बार फायरिंग 11 सितंबर को हुई थी, लेकिन इसके बारे में पता नहीं चल सका इसलिए 12 तारीख को दोबारा गोली चलाई गई. 11 सितंबर को शूटर नकुल और विजय तोमर ने फायर झोंका था, जबकि अगले दिन अरुण और रविंद्र फायरिंग की घटना में शामिल थे. अरुण और रविंद्र को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. नकुल और विजय अभी भी फरार चल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. 

ये सब नई जानकारी आई सामने

ताजा जानकारी यह मिली है कि 10 सितंबर को शाम 6 बजे ये चारों बदमाश बरेली पहुंचे थे. दोनों अलग अलग होटल में रुके (होटल प्रीत और होटल हिंद) थे. 11 सितंबर को फायरिंग के बाद शूटर रामपुर में रुके थे. वहीं, 12 सितंबर को ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बरेली से रामपुर होते चारों शूटर फरार हो गए थे. दिशा पाटनी के घर पर दो बार 11 और 12 सितंबर को फायरिंग हुई थी. 

ये भी पढ़ें: घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों के एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता का ये वीडियो आया सामने

11 सितंबर की फायरिंग में बागपत के रहने वाले नकुल और विजय तोमर शामिल थे. एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए रविंद्र और अरुण तब बैकअप में थे. 11 सितंबर को दिशा पाटनी के घर के आगे बढ़कर गली में फायरिंग की गई थी. जल्दबाजी में एक फायर झोंक नकुल और विजय भागे निकले थे. लोगों को तब फायरिंग के बारे में पता नहीं चला था. इसकी चर्चा नहीं हुई तो 12 सितंबर हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र ने फायरिंग कर दी थी. इस वक्त विजय और नकुल बैकअप में थे.  

यह भी पढ़ें...

घटना को अंजाम देने के बाद बरेली की गलियों से होते हुए दो बाइक से आए चारों शूटर रामपुर पहुंचे. रामपुर में इन्होंने शहरी इलाका नहीं पकड़ा. गांव की पगडंडियों से रामपुर पार करने के बाद ये लोग हाईवे तक पहुंचे थे. नकुल और विजय तोमर सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे, जबकि एनकाउंटर में मारे गए रविंद्र और अरुण अपाचे बाइक चला रहे थे. 

ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों के एनकाउंटर के बाद STF चीफ अमिताभ यश क्या बोले?

    follow whatsapp