गोरखपुर में 19 साल की जिस लड़की की झाड़ियों में मिली डेड बॉडी, उसके बारे में क्या पता चला?
UP News: गोरखपुर में 19 साल की युवती की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जानिए ये पूरा सनसनीखेज मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: 19 साल के छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों के हाथों हत्या के बाद अब एक और सनसनीखेज मामला गोरखपुर से सामने आया है. यहां एक मूक बधिर युवती का शव मिला है. युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. गला दबाकर मारा गया है. युवती का शव झाड़ियों में मिला है. उसका चेहरा खराब करने की भी कोशिश हत्यारों द्वारा की गई है.
गोरखपुर में मूक बधिर युवती की हत्या को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस हत्याकांड को लेकर ट्वीट किया है और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
गोरखपुर में आखिर ये क्या हुआ?
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के विष्णुपुरम कॉलोनी में 16 सितंबर की दोपहर एक ठेकेदार की 19 साल की बेटी लापता हो गई. उसका शव झाड़ियों में मिला. चेहरे पर चोट के निशान थे और गला दबाया गया था. पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें...
सोमवार रात 9 बजे हुई थी लापता
मृतक युवती का परिवार संत कबीर नगर का कहने वाला है. वह यहां अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी. युवती सोमवार रात 9 बजे अपने घर ले लापता हो गई थी. परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने एम्स पुलिस को सूचना दी कि यहां स्थित एक खाली प्लांट में झाड़ी में युवती का शव पड़ा हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम भी मौके पर आई और सबूत जमा किए. इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. आस-पास के लोग भी घटना को लेकर सकते में हैं.
पुलिस क्या कर रही?
गोरखपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी वीडियो को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर कब्जे में ले ली है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस मामले को लेकर एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने फोन पर बताया, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती की मौत गला कसने की वजह से होने की बात सामने आई है. पोस्टमॉर्टम में रेप नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.