पत्नी ने नेहा ने पति को पिलाई शराब और खुद पी बीयर, जब वो सो गया तो दुपट्टे से बांधे पैर फिर आशिक को बुलाया! नागेश्वर मर्डर मिस्ट्री सिहरा देगी
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या को हादसा दिखाने के लिए पति का शव 25 किलोमीटर दूर सिंदुरिया-निचलौल मार्ग पर फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस की पूछताछ में पत्नी नेहा ने कबूल किया कि वह अब पति नागेश्वर रौनियार (26 वर्ष) के साथ रहना नहीं चाहती थी. बेटा लेकर वह प्रेमी जितेंद्र के साथ महराजगंज शहर में किराए पर रहने लगी थी. वह तलाक लेना चाहती थी. इसके बावजूद नागेश्वर उसे परेशान करता था. फिर नेहा ने प्रेमी के साथ मिलकर नागेश्वर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
पूरी साजिश से नागेश्वर को बुलाया और उसे पिलाई शराब, खुद बीयर भी पी
पत्नी नेहा ने प्लान बनाकर नागेश्वर को मिलने बुलाया. हत्या वाली रात नेहा ने पति को पहले शराब पिलाई, खुद बीयर पी. जब नागेश्वर नशे में बेसुध हो गया और सो गया, तो नेहा ने उसका दुपट्टे से पैर बांध दिया और बाहर इंतजार कर रहे प्रेमी को अंदर बुला लिया. नेहा ने गला दबाकर पति को काबू में किया. इसी दौरान जितेंद्र ने ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए. कुछ ही देर में नागेश्वर की मौत हो गई. खून छिपाने के लिए दोनों ने शव को नहलाया और फिर बाइक से दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया.
यह भी पढ़ें...
बेटे को आगे बैठा कर ढोया शव
हत्या को हादसा दिखाने के लिए दोनों ने बेहद खौफनाक तरीका अपनाया. जितेंद्र बाइक चला रहा था. आगे नेहा और नागेश्वर का बच्चा बैठा था. पीछे नेहा अपने पति का शव पकड़े बैठी थी. इस दौरान नागेश्वर की डेड बॉडी का पंजा जमीन पर रगड़ खाता रहा और लगभग खत्म हो गया.
नेपाल में हुई नेहा और नागेश्वर की लव मैरिज
6 साल पहले नागेश्वर की शादी नेपाल के नवलपरासी जिला निवासी नेहा से हुई थी. यह शादी लव मैरिज थी और उनका एक बेटा भी है. पुलिस जांच में सामने आया कि नागेश्वर गलत कारोबार में फंसकर कुछ समय जेल गया था. जेल के दौरान नेहा और जितेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ीं. यही रिश्ता बाद में हत्या का कारण बना.
मुंबई भागने की कोशिश में पकड़े गए
हत्या के बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका गोरखपुर होकर मुंबई भागने की फिराक में थे. लेकिन मृतक के पिता केशव राज की तहरीर और पुलिस की तत्परता से दोनों को परतावल इलाके में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष निचलौल अखिलेश वर्मा ने बताया कि नेहा और जितेंद्र ने मिलकर नागेश्वर की हत्या की है. मृतक जेल से आने के बाद इन दोनों के अवैध रिश्ते में बाधा बन रहा था. पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर प्लान तैयार किया और गला दबाकर तथा वार करके उसकी हत्या कर दी.