20 दिनों से कानपुर ग्रामीण क्षेत्र में चैन की नींद नहीं सो पा रहे थे लोग, अब पुलिस ने 54 लोगों को उठाया तो ये पता चला
UP News: पिछले 20 दिनों से कानपुर के ग्रामीण क्षेत्र में रात के समय लोग सो नहीं रहे थे और लाठी-डंडा लेकर अपने-अपने परिवारों की रक्षा कर रहे थे. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Kanpur News: कानपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले 20 दिनों से लोग रात को सो नहीं पा रहे थे. दरअसल हर तरफ एक डर था. शाम होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की खबर आनी शुरू हो जाती थीं और ग्रामीण अपने गांव और परिवारों की रक्षा करने के लिए रात भर लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे थे.
इस दौरान ग्रामीणों के हाथों दर्जनभर लोगों की पिटाई भी हो गईं, जिन्हें ग्रामीणों ने चोर समझ लिया. इनमें से कई दिमागी तौर से कमजोर भी थे. लगातार आ रही इस तरह की घटनाओं को लेकर कानपुर पुलिस पिछले 3 दिनों से काफी सतर्क थी और रातभर कानपुर पुलिस के अधिकारी और पुलिसकर्मी सड़कों पर रहे. अब पुलिस ने इस मामले को लेकर 54 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये लोग क्यों हुए गिरफ्तार?
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 3 दिनों के अंदर कानपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में अब तक 54 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर अफवाह फैलाने का आरोप है. आरोप है कि ये लोग क्षेत्र में चोरों के आने और ड्रोन की लगातार अफवाह उड़ा रहे थे.
यह भी पढ़ें...
कानपुर पुलिस ने चकेरी से भी 16 लोगों को इस तरह की अफवाह फैलाने के आरोप में अरेस्ट किया है. इसी के साथ कानपुर के महाराजपुर, बर्रा, बिधनू इलाकों से भी कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. यहां तक की शिवराजपुर के एक ग्राम प्रधान को भी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
निर्दोष लोगों की पिटाई रोकना भी पुलिस का मकसद
इसके साथ-साथ कानपुर पुलिस ने कानपुर में 28 ऐसे बिंदु तय किए हैं, जहां पर लोग इस अफवाह के चक्कर में निर्दोष लोगों की पिटाई कर रहे थे. इन जगहों पर 90 पुलिस वालों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ-साथ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर के सभी डीसीपी-एडीसीपी-एसीपी, इन क्षेत्रों में रात के समय निगरानी रखेंगे.
पुलिस ने की अपील
ACP चकेरी अभिषेक पांडे ने जनता से अपील की है कि वह कानून को अपने हाथों में नहीं लें और पुलिस को घटना की सूचना दें. फिलहाल कानपुर पुलिस का लक्ष्य इस तरह की अफवाहों पर लगाम लगाना है.