लेटेस्ट न्यूज़

पंचम की बॉडी गांव लाने के लिए परिजनों ने जमा किया चंदा…झांसी से आई ये खबर दिल को झकझोर देगी

प्रमोद कुमार गौतम

UP News: यूपी के झांसी से गरीबी-लाचारी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दिल को झकझोर कर रख दिया है. यहां ट्रेन में एक शख्स की मौत हुई. इसके बाद ये पूरी कहानी सामने आई.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi Viral News, Jhansi Crime, Jhansi Crime News, UP News, UP Crime News, UP Crime, UP Viral News, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी वायरल न्यूज
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से गरीबी और मजबूरी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने दिल को झकझोर कर रख दिया है. यहां मुंबई में काम करने वाले एक शख्स बीमार हुए. जब उन्हें आराम नहीं पड़ा तो परिजनों ने उन्हें मुंबई से वापस गांव बुला लिया. वह ट्रेन से आ ही रहे थे कि रास्ते में ही शख्स की मौत हो गई. शख्स महाराजगंज के रहने वाले थे. मगर झांसी से पहले ही उन्होंने ट्रेन में दम तोड़ दिया. जब घटना की जानकारी उनके परिजनों को मिली तो उनके सामने सबसे बड़ा सवाल ये था कि झांसी से शव को महाराजगंज स्थित गांव में कैसे लाया जाए?

यह भी पढ़ें...