10 महीने के अंदर राहुल संग लव मैरिज, झांसी और भोपाल में रहना और अब मौत…22 साल की मासूम वर्मा की ये कहानी हिला देगी
UP News: झांसी से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक लव मैरिज का अंत 10 महीने में ही जिस तरह से हुआ है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.
ADVERTISEMENT

Jhansi News (मृतका मासूम वर्मा की फोटो)
UP News: झांसी की मासूम वर्मा और राहुल ने परिवारों के खिलाफ जाकर लव मैरिज भी की. भोपाल में अपनी नई जिंदगी भी बसाई. मासूम गर्भवती भी हो गई. मगर इनकी कहानी का अंत काफी दुखद हुआ. दरअसल बच्चे की डिलीवरी के समय मासूम वर्मा की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. जहां युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं उसका पति राहुल भी इस घटना से सकते में हैं. जिस प्रेमिका मासूम के लिए उसने अपना शहर तक छोड़ दिया था, शादी के 10 महीने बाद वह इस दुनिया को छोड़कर ही हमेशा के लिए चली गई. अब मृतका के परिवार वाले राहुल पर भी बेटी की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.









