झांसी के अरविंद यादव को पत्नी के सामने गोलियां मारी गई थीं, अब पुलिस ने आरोपियों के साथ ये क्या किया?
UP News: झांसी के अरविंद यादव को उनकी पत्नी के सामने ही गोलियां मार कर मौत दे दी गई थी. अब इस केस में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
ADVERTISEMENT

Jhansi News
UP News: पिछले दिनों यानी 8 सितंबर के दिन झांसी में पत्नी के सामने ही अरविंद यादव की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने झांसी को हिला कर रख दिया था. अरविंद यादव को कई गोलियां मारी गई थी. तभी से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. बता दें कि आज सुबह झांसी पुलिस ने दोनों आरोपियों का हाफ एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस की गोली से दोनों आरोपी घायल हो गए हैं. घायलावस्था में ही उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने असलाहा और कारतूस बरामद किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, डेली यूज का सामान लेने के लिए दोनों गांव की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस से उनका सामना हो गया. घायल हत्यारोपियों का नाम कुल्लू उर्फ अशोक और भंवर सिंह बताया जा रहा है.









