लेटेस्ट न्यूज़

झांसी के अरविंद यादव को पत्नी के सामने गोलियां मारी गई थीं, अब पुलिस ने आरोपियों के साथ ये क्या किया?

UP News: झांसी के अरविंद यादव को उनकी पत्नी के सामने ही गोलियां मार कर मौत दे दी गई थी. अब इस केस में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi crime news, Jhansi crime, up news, up crime news, up viral news, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी क्राइम, झांसी वायरल न्यूज, झांसी जुर्म, यूपी न्यूज, एनकाउंटर
Jhansi News
social share
google news

UP News: पिछले दिनों यानी 8 सितंबर के दिन झांसी में पत्नी के सामने ही अरविंद यादव की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने झांसी को हिला कर रख दिया था. अरविंद यादव को कई गोलियां मारी गई थी. तभी से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. बता दें कि आज सुबह झांसी पुलिस ने दोनों आरोपियों का हाफ एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस की गोली से दोनों आरोपी घायल हो गए हैं. घायलावस्था में ही उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
 
दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने असलाहा और कारतूस बरामद किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, डेली यूज का सामान लेने के लिए दोनों गांव की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस से उनका सामना हो गया. घायल हत्यारोपियों का नाम कुल्लू उर्फ अशोक और भंवर सिंह बताया जा रहा है. 

क्या हुआ था अरविंद यादव के साथ?

ये पूरा मामला झांसी जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला से सामने आया था. यहां रहने वाले अरविंद यादव अपनी पत्नी संगीत यादव के साथ बाइक पर थे. दिन के समय वह बैंक से पैसे निकालकर वापस घर आ रहे थे.
 
इस दौरान जैसे ही अरविंद अपनी पत्नी के साथ गांव के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया. इस दौरान अरविंद यादव को गोलियां मार दी गईं. इस घटना में उनकी पत्नी भी घायल हो गईं. जब तक आस-पास के लोग मौके पर पहुंचते, हमलावर फरार हो गए. बताया गया था कि रंजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

कैसे हुआ हाफ एनकाउंटर?

इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से गांव के रहने वाले रिकूं यादव समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त रूप से हत्या के आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. अभी तक इस मामले से जुड़े 7 आरोपियों को पहले ही पकड़कर जेल भेजा जा चुका है. अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी.

यह भी पढ़ें...

आज तड़के सुबह पुलिस ने भरारी फार्म के पीछे खेतों की ओर दो हत्यारोपियों को घेर लिया. दोनों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने भी उन पर गोलियां चला दी, जिसमें दोनों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए. घायलावस्था में दोनों को झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस की पकड़ में दोनों आरोपी.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (पुलिस अधीक्षक नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया, 8 सितंबर के दिन सीपरी बाजार के भोजला गांव के रहने वाले अरविंद यादव की हत्या उन्हीं के गांव के लोगों द्वारा कर दी गई थी. इस संबंध में सीपरी बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाईं गईं थी. इस हत्याकांड में 7 अपराधियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

एसपी ने आगे बताया, आज पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या में वांछित कुल्लू उर्फ अशोक और भांवर सिंह डेली यूज का सामान लेने के लिए जाने वाले हैं. इस सूचना पर भरारी फार्म के पीछे पुलिया के पास इनकी घेराबंदी की गई. अपने को घिरता देख दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. काउंटर अटैक में गोली लगने से दोनों अपराधी घायल हो गए. दोनों को घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. 

    follow whatsapp