लेटेस्ट न्यूज़

अलीगढ़ में सरकारी स्कूल के टीचर शम्सुल हसन ने वंदे मातरम गाने पर किया ऐतराज फिर इनके साथ हुआ ये

निष्ठा ब्रत

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य किए जाने के बीच अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में विवाद खड़ा हो गया. सुबह की प्रार्थना सभा में गीत गाने पर आपत्ति जताने वाले शिक्षक शम्सुल हसन को निलंबित कर दिया गया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम (राष्ट्र गीत) को गाना अनिवार्य कर दिया है. इसी बीच अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में बड़ा विवाद सामने आया है. सुबह की मॉर्निंग असेंबली सभा के दौरान गीत गाने पर आपत्ति जताने वाले शम्सुल हसन नाम के एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षक का कहना है कि यह उनके धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ है. जबकि शिक्षा विभाग ने इसे सरकारी निर्देशों की अवहेलना और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया है.

मॉर्निंग असेंबली में शुरू हुआ विवाद

यह मामला बुधवार को अलीगढ़ के शाहपुर कुतुब क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. अधिकारियों के अनुसार शिक्षक शम्सुल हसन ने राष्ट्रीय गान के बाद वंदे मातरम गीत को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई. 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन की लिखित शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया. अधिकारी ने स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज किए और पूरी रिपोर्ट तैयार की.

यह भी पढ़ें...

जांच में सामने आई ये बात 

जांच में सामने आया कि शम्सुल हसन ने बहस के दौरान अपने कुछ सहकर्मियों से अशोभनीय व्यवहार किया था. स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा रानी ने बताया कि हसन का कहना था कि ‘वंदे मातरम’ गाना उनके धर्म की शिक्षाओं के विरुद्ध है. बता दें कि कई शिक्षकों का यह भी कहना है कि हसन ने चिंता जताई थी कि कुछ मुस्लिम परिवार इस गीत के गाए जाने पर आपत्ति कर सकते हैं.

शिक्षक का पक्ष और विभाग की कार्रवाई

जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए ने हसन को सरकारी निर्देशों की अवहेलना और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया. बता दें कि अपने जवाब में हसन ने सहकर्मियों से दुर्व्यवहार के आरोपों को नकारा लेकिन यह स्वीकार किया कि उन्होंने नई प्रथा पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि  “यह गीत पहली बार शामिल किया जा रहा था, मैंने केवल सुझाव दिया कि इसे लागू करने से पहले उन परिवारों से परामर्श किया जाए जिन्हें इससे आपत्ति हो सकती है.” शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

योगी सरकार का सख्त रुख

हाल के दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वंदे मातरम गाने का जोरदार समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय गीत का विरोध करते हैं वे मां भारती का विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम गाना अनिवार्य कर दिया है, यह कहते हुए कि इससे छात्रों और युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के उद्धाटन से पहले जब यात्री बनाकर अंदर ले जाए गए लोग तो ये पता चला

    follow whatsapp