रात 2 बजे खुली पत्नी रविद्र सिंह की आंख तो बिस्तर पर नहीं थी पत्नी शीला, मंदिर वाले रूम में देखा तो उनकी चीख निकल गई
UP News: एक मां को अपने बेटे की चिंता होती ही है. मगर झांसी में शीला सिंह ने बेटे की चिंता में जो कदम उठाया, उसने हर किसी को सकते में डाल दिया.
ADVERTISEMENT

UP News: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र स्थित आरएच कॉलोनी में रविद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी शीला सिंह के साथ रहते है. दोनों का 13 साल का बेटा भी है. रविद्र प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. मगर अब इस हंसते-खेलते परिवार में वो हुआ है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है.
बीती रात अचानक पति रविद्र की आंख खुली. उस समय रात के 2 बजे थे. देखा तो पत्नी बिस्तर पर नहीं थी. उन्होंने पत्नी को घर में खोजा. तभी उनकी नजर घर के उस कमरे में गई, जहां मंदिर बना हुआ था. कमरे के अंदर जाते ही उन्होंने जो देखा, उनकी चीख निकल गई. दरअसल उनकी पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ था.
यह भी पढ़ें...
शीला ने बेटे की वजह से उठाया ये सनसनीखेज कदम
अब सामने आया है कि महिला ने अपने बेटे के लिए अपनी जान दी थी. बता दें कि महिला बेटे के टीवी देखने की लत और पबजी गेम खेलने की लत से काफी परेशान थी. उसे बेटे के भविष्य की चिंता होती थी. वह कहती थी कि उसके और उसके पति की सारी पूंजी बेटा ही है. मगर टीवी देखने और मोबाइल खेलने की लत से वह बर्बाद हो रहा है. बेटे को लेकर ये चिंता महिला पर हावी होने लगी. इसी बीच महिला ने ये सनसनीखेज कदम अपने साथ उठा लिया.
पति ने ये सब बताया
मृतका के पति रविद्र ने बताया, बेटा कक्षा 8 का छात्र है. उसे मोबाइल पर ऑनलाइन पबजी गेम खेलने की लत थी. वह टीवी भी बहुत देखता था. इस वजह से पत्नी को बेटे के भविष्य की बहुत चिंता होती थी. वह अक्सर बेटे की इस लत को छुड़वाने की कोशिश करती थी.
पति ने बताया, 11 नवंबर के दिन वह शाम को अपने दफ्तर से आया. घर पहुंचने पर पत्नी शीला ने बेटे को लेकर कहा कि वह उसे डांटते नहीं है. उसका भविष्य बर्बाद हो जाएगा. पति का कहना है कि पत्नी हमेशा कहती थी कि हम दोनों की सारी पूंजी बेटा ही है. इसके बाद पत्नी ने खाना खाया और रात 11 बजे के बाद सभी सो गए. रात 2 बजे पत्नी का शव लटका हुआ मिला. महिला के इस कदम से परिवार में कोहराम मचा हआ है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर रक्सा थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया, रात के समय महिला ने ये कदम उठाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.











