लेटेस्ट न्यूज़

नशे में प्रेमिका से मिलने चले गए भदोही के हेड कांस्टेबल धीरज यादव, आशिकी में उठाया गया कदम पड़ गया भारी

महेश जायसवाल

UP News: भदोही के हेड कांस्टेबल धीरज यादव अपनी आशिकी के चक्कर में बुरा फंस गए. जानिए उनके साथ क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Bhadohi, Bhadohi News, Bhadohi Crime, Bhadohi police, Bhadohi viral news, Bhadohi viral video, up news, भदोही, भदोही न्यूज, भदोही वायरल न्यूज, भदोही पुलिस, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही में हेड कांस्टेबल धीरज यादव प्रेमिका के चक्कर में बुरा फंस गए. पहले जमकर पीटे गए और अब निलंबत हुए सो अलग. प्रेमिका के चक्कर में धीरज यादव की ऐसी पिटाई हुई कि वह घायल हो गए. साथ में गया उनका साथी भी बुरी तरह से घायल हो गया. अब उनका ये प्रेम प्रसंग सुर्खियों में आ गया है. इसी के साथ युवती के परिजनों पर भी केस दर्ज कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल धीरज यादव डायल-112 में तैनात थे. उनकी ड्यूटी पहले भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र में लगी थी. इस दौरान वह वहां रहने वाली एक युवती से टकरा गए और उनका अवैध संबंध उस युवती से हो गया. इसके बाद उनकी तैनाती में भी बदलाव हो गया. मगर उनका ये संबंध बना रहा. इसी के चक्कर में अब वह जमकर पीटे गए.

यह भी पढ़ें...

युवती से मिलने गए मगर पकड़े गए

बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल धीरज यादव 3 दिनों से छुट्टी पर थे. इस दौरान उन्होंने अपने एक साथी को बाइक पर बैठाया और अपनी प्रेमिका से मिलने चले गए. वह युवती के इलाके में पहुंचे ही थे कि युवती के भाई ने धीरज यादव को पकड़ लिया. युवती के भाई से उनकी कहासुनी हो गई.

फिर हुई जमकर मारपीट

विवाद के बाद युवती के परिजन जमा हो गई और देखते ही देखते उन्होंने धीरज यादव और उसके साथी की पिटाई करनी शुरू कर दी. दोनों को इतना पीटा गया कि दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

बताया ये भी जा रहा है कि हेड कांस्टेबल जिस बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने गए थे, उन्होंने उसका नंबर भी कागज से छिपा दिया था. मामला सामने आने के बाद एसपी ने धीरज यादव को निलंबित कर दिया है. इसी के साथ युवती के जिन परिजनों ने धीरज यादव और उसके साथी के साथ मारपीट की, उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है.

एसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर अभिमन्यु मांगलिक (एसपी भदोही) ने बताया, हेड कॉन्स्टेबल धीरज यादव का मामला है, जो यूपी-112 में तैनात है. कुछ समय पहले उसकी तैनाती कोईरौना थाना क्षेत्र में थी. यहां उसका एक युवती से संबंध हुआ. वह अपने साथी के साथ उसी क्षेत्र में जा रहा था. तभी उसका विवाद युवती के भाई और परिजनों से हो गया. उसने शराब भी पी रखी थी. युवती के परिजनों ने मारपीट की है. धीरज यादव को निलंबित कर दिया गया है. जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

    follow whatsapp