लेटेस्ट न्यूज़

मैनपुरी में बुलडोजर के साथ DM अंजनी सिंह को देख लोग चौंक गए, स्टेशन रोड पर मची अफरा-तफरी, फिर ये हुआ

पुष्पेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीएम अंजनी कुमार सिंह बुलडोजर लेकर स्टेशन रोड पर पहुंच गए.  इस दौरान डीएम के साथ उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार और भारी पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद रही.

ADVERTISEMENT

DM anjani singh dulldozer action
DM anjani singh dulldozer action
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीएम अंजनी कुमार सिंह बुलडोजर लेकर स्टेशन रोड पर पहुंच गए.  इस दौरान डीएम के साथ उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार और भारी पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद रही. पुलिस बल के साथ डीएम को बुलडोजर लाता देख वहां अफरा तफरी मच गई. वहीं कुछ लोग हैरान भी नजर आए कि आखिर ये सब क्या हो रहा है. बता दें कि अंजनी सिंह अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर लेकर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें बुलडोजर लाता देख कुछ अतिक्रमणकारियों ने खुद अपना समान हटा लिया. जबकि कुछ के खिलाफ नगर पालिका की टीम ने एक्शन लिया. 

अतिक्रमण की मिल रही थी शिकायत

मैनपुरी के जिलाधिकारी को लंबे समय से स्टेशन रोड पर स्थित दुकानदारों के द्वारा सड़क और पटरियों पर अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. वहीं इस अतिक्रमण के चलते राहगीरों और बाजार में आने जाने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में जिलाधिकारी प्लान तरीके से स्टेशन रोड पर पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों के द्वारा किए गए स्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से नेस्तनाबूत कर दिया गया. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई. वहीं डीएम का ये बुलडोजर एक्शन भी चर्चा में रहा. 

मौके पर मौजूद जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'शहर की जनता और बाजार में आने वाले लोगों को कोई भी असुविधा ना हो इसके लिए नियमित रूप से अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस समय सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. पहले यह डबल रोड थी. लेकिन अब फोरलेन हो रही है. बीच में डिवाइडर लगाए जा रहे हैं और बगल में पैदल चलने वालों के लिए इंटरलॉकिंग कराई जा रही है. ऐसे में अतिक्रमण की कार्रवाई कराई जा रही है. इस दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने यह भी कहा कि शहर को स्वच्छ, सुगम और सुंदर बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने दोहराया कि किसी को भी अवैध कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और प्रशासन पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: होटल में लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगे तो IPL क्रिकेटर विपराज ने भी किया केस, पूरी कहानी जानिए

 

    follow whatsapp