लेटेस्ट न्यूज़

मथुरा की शादी में दूल्हे का गुस्सा उसे इतना भारी पड़ गया की ना मिल पाई दुल्हन और खर्चा हुआ सो अलग, गजब मामला

मदन गोपाल

UP News: जूता चुराई की रस्म को लेकर मथुरा की एक शादी में गजब ही हो गया. यहां शादी टूट गई और दूल्हे को पछताना भी पड़ा.

ADVERTISEMENT

Mathura, Mathura news, Mathura police, Mathura viral news, up news, मथुरा, मथुरा न्यूज, मथुरा वायरल न्यूज, मथुरा लेटेस्ट न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: शादी में जूता चुराई की रस्म काफी चर्चित और मनोरंजक रस्म मानी जाती है. इस रस्म में दूल्हे के जूते उसकी 'सालियां' चुरा लेती हैं. फिर दूल्हा अपनी सालियों को इनाम देता है, जिसके बाद ही उसे उसकी सालियां जूता वापस देती हैं. अब इसी को लेकर यूपी के मथुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

मथुरा में जूता चुराई की रस्म के दौरान ऐसा कुछ हुआ है, जिसकी वजह से एक शादी ही खत्म हो गई. जूता चुराई की रस्म को लेकर ऐसा हुआ कि दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से ही इनकार कर दिया और दूल्हा बिना दुल्हन लेकर वापस अपने घर गया. उसे आर्थिक नुकसान हुआ, सो अलग. जानिए आखिर मथुरा में शादी के दौरान ये क्या हुआ?

यह भी पढ़ें...

जूता चुराई की रस्म में ऐसा क्या हो गया?

मथुरा के सुरीर क्षेत्र में एक शादी का आयोजन हो रहा था. वरमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन फेरों के लिए जा रहे थे. इसी दौरान दुल्हन की बहनों ने दूल्हे के जूते चुरा लिए. जूता चुराई की रस्म को लेकर अचानक दूल्हा भड़क गया. दूल्हा इस रस्म पर ऐसा भड़का कि वह अपना होश खो बैठा. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को समझाने की कोशिश की और मामले को शांत करने की कोशिश की. मगर दूल्हा काफी भड़का हुआ था. इस दौरान उसके परिजन भी इस नाराजगी में शामिल हो गए.

दूल्हे की ये हरकत देख दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार

इसी बीच दूल्हे ने एक ऐसी हरकत कर डाली, जिसे देख दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. गुस्से में आकर दूल्हे ने गले में पहनी वरमाला और हाथ में पहनी हुई अंगूठी जमीन पर फेंक दी. दूल्हे की ये हरकत देख दुल्हन सकते में आ गई. उसके परिजन भी ये देख हैरान रह गए. इसके बाद दुल्हन ने इस शादी से ही साफ मना कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने भी बेटी के इस फैसले पर उसका साथ दिया.

दूल्हे को गुस्सा दिखाना पड़ गया भारी

दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच समझौता करवाने की भी कोशिश हुई. मगर दुल्हन ने शादी से साफ मना कर दिया. इसके बाद समझौते में तय हुआ कि दूल्हा पक्ष शादी का सारा खर्चा दुल्हन पक्ष को देगा. इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही घर वापस गया. अपने गुस्से की वजह से उसे और उसके परिवार को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.

    follow whatsapp