लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा एयरपोर्ट के उद्धाटन से पहले जब यात्री बनाकर अंदर ले जाए गए लोग तो ये पता चला

अरुण त्यागी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) ने यात्रियों के प्रवेश से लेकर बोर्डिंग तक की सभी प्रक्रियाओं का ट्रायल किया है. वीडियो में देखें कैसे किया गया ये ट्रायल.

ADVERTISEMENT

Noida International Airport Update
Noida International Airport Update
social share
google news

Noida International Airport Update: उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुभारंभ के लिए तैयार है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए एयरपोर्ट पर लगे उपकरणों की नियमित रूप से जांच की जा रही है. इस बीच यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) ने ट्रायल के दौरान यात्रियों के प्रवेश से लेकर बोर्डिंग तक की सभी प्रक्रियाओं का अच्छे से परीक्षण किया है. 

यापल ने कैसे किया ट्रायल?

यापल ने रविवार को एयरपोर्ट पर स्थानीय लोगों को यात्री बनाया, फिर टर्मिनल सुविधाओं को लेकर ट्रायल किया. स्थानीय लोग टिकट और पहचान पत्र (आईडी) के साथ एयरलाइन के काउंटर पर गए. यहां सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों ने ऑनलाइन चेक-इन किया, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद की फ्लाइट के बोर्डिंग पास दिए गए. 

यात्रियों ने चेक-इन काउंटर पर अपना सामान सौंपा. सामान का वजन करने के बाद उस पर बार कोड वाला टैग लगाया गया. टैग लगने के बाद सामान कन्वेयर बेल्ट से स्कैन होकर उसी उड़ान स्थल पर भेजा गया. यात्रियों के हैंड बैगेज और व्यक्तिगत वस्तुओं की जांच की गई. इसके बाद मेटल डिटेक्टर के जरिए बॉडी स्कैनर से जांच पूरी की गई. 

यह भी पढ़ें...

ट्रायल का पूरा वीडियो यहां देखें:

उद्धाटन की तारीख को लेकर ये जानकारी सामने आई

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकतर निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए हैं. उद्धाटन के बाद संचालन प्रक्रिया की तैयारियां की जा रही हैं. फ्लाइट टेस्ट के बाद 15 नवंबर तक एयरो ड्रोम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. इसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण किया जाएगा. शुरुआत में एयरपोर्ट से घरेलू और कार्गो उड़ान शुरू की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, वहां उन्हें क्या क्या दिखा?

    follow whatsapp