लेटेस्ट न्यूज़

रिश्तों को परे रख नफीस ने किया था अपनी भाभी से ही निकाह, अब मां की मौत पर बागपत आया तो उसके संग हुआ सनसनीखेज कांड

मनुदेव उपाध्याय

UP News: नफीस ने अपने चचेरे भाई की पत्नी यानी अपनी भाभी से निकाह किया था. देवर और भाभी में प्यार हो गया था. नफीस अपनी भाभी के लिए परिवार के खिलाफ भी चला गया था. अब उसके साथ जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया.

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat man killed after nikah with sister in law, Baghpat killing over love marriage, Baghpat crime news today, Baghpat mother funeral killing case, man beaten to death in Baghpat
UP News
social share
google news

UP News: बागपत का नफीस अपने चचेरे भाई की पत्नी यानी अपनी भाभी से प्यार कर बैठा. भाभी ने भी अपने देवर को दिल दे दिया और दोनों प्यार में डूब गए. नफीस और महिला ने परिवार और रिश्तों की चिंता ना करते हुए अपनी मोहब्बत को अंजाम भी दे डाला और दोनों ने निकाह कर लिया. मगर अब ये निकाह ही उसके लिए उसकी जान का दुश्मन बन गया.

निकाह के बाद नफीस के परिवार और उसके भाइयों ने उससे साफ कह दिया था कि वह फिर से इस इलाके में दिखना नहीं चाहिए. नफीस का दुश्मन उसका वो चचेरा भाई भी बन बैठा था, जिसकी पत्नी के साथ नफीस ने निकाह किया था. ऐसे में नफीस अपनी पत्नी को लेकर बागपत से सहारनपुर चल गया और वही जाकर रहने लगा. मगर जब उसे पता चला कि बागपत में उसकी मां की मौत हो गई है, तो वह भागा-भागा बागपत आ गया और यहां उसके साथ कांड हो गया.

मां के जनाजे के बाद हो गया नफीस के साथ सनसनीखेज कांड

मिली जानकारी के मुताबिक, नफीस की मां की मौत हो गई थी. ये खबर सुनते ही वह बागपत आ गया. मां के जनाजे की नमाज पढ़ने के बाद दुखी नफीस वापस अपने घर जा ही रहा था कि उसे कुछ लोगों ने घेर लिया. आरोप है कि शौकीन, रहिशु, मुस्तकीम, मोहसीन और शमीम ने उसपर हमला कर दिया. उसे डंडों से इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

परिजनों में मचा कोहराम

पीड़ित परिवार का साफ कहना है कि ये काम नफीस के चचेरे भाइयों ने ही किया है. उन्होंने ही उसे धमकी दी थी कि वह आगे से कभी इस इलाके में दिखना नहीं चाहिए. नफीस की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. रिश्ते में भाभी जिस महिला से उसने निकाह किया था, उसका भी रोते-रोते बुरा हाल है.

मां के पास ही नफीस को भी दफन किया गया

परिजन नफीस की मां की अंतिम क्रिया करके आए ही थे कि उन्हें फौरन बाद नफीस का भी जनाजा उठाना पड़ गया. फिलहाल इस घटना से पीड़ित परिवार में काफी गुस्सा है. परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है.

नफीस के भाई ने बताई पूरी कहानी- वीडियो में देखिए

इस मामले को लेकर बागपत पुलिस ने शौकीन, रहिशु, मुस्तकीम, मोहसीन और शमीम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. इससे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम भी करवाया था. अभी तक पुलिस ने मुख्य आरोपी शौकीन समेत 2 लोगों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

 

    follow whatsapp