लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ की शाहीन के एक्स पति डॉक्टर हयात जफर सामने आए, बोले- हमारे दो बच्चे हुए फिर सुनाई तलाक की कहानी

यूपी तक

UP News: आतंकी बताई जा रही लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शाहिदा के पूर्व पति सामने आए हैं. डॉक्टर हयात जफर कानपुर में रहते हैं.

ADVERTISEMENT

Dr. Shaheen news, Dr. Shaheen husband, Delhi Blast, JeM Women Wing, Dr. Shaheen, Sadia Azhar, Recruitment Network, Delhi Blast Latest News, Dr Shaheen, Jaish-e-Mohammed, Women Wing, Sadia Azhar, Terror Network News
UP News
social share
google news

UP News: दिल्ली बलास्ट और फरीदाबाद आतंकी मेड्यूल केस की जांच में आतंकी महिला डॉक्टर शाहीन शाहिदा का नाम लगातार सामने आ रहा है. अभी तक की जांच में ये भी सामने आया है कि ये पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश से जुड़ी हुई थी. डॉक्टर शाहीन शाहिदा लखनऊ की रहने वाली है और हाल ही में इसे कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था. ये फरीदाबाद मेड्यूल के कई आतंकियों की करीबी भी थी. इसकी गाड़ी से कश्मीर पुलिस को AK-47 जैसा हथियार भी मिला था.

बता दें कि अब शाहीन के पूर्व पति डॉक्टर हयात जफर भी सामने आ गए हैं. दरअसल शाहीन का तलाक हो चुका है. ये तलाक खुद शाहीन ने ही लिया था. शाहीन का निकाह डॉक्टर हयात जफर से हुआ था. अब जब शाहीन का आतंकी नेटवर्क सामने आया हैं तो इसके पूर्व पति डां. हयात जफर ने अपने निकाह की कहानी भी सुनाई है.

कानपुर के रहने वाले हैं डॉक्टर हयात जफर

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए डॉक्टर हयात जफर ने बताया, हम दोनों का निकाह हुआ था. अच्छी जिंदगी जी रहे थे. शादी के बाद 2 बच्चे भी हुए. शाहीन के पूर्व पति का कहना है कि निकाह के बाद जिंदगी अच्छी चल रही थी. किसी बात की कोई कमी नहीं थी. हमारे पास अच्छी सर्विस भी थी. डॉ हयात का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता कि वह क्यों चली गई? उन्हें अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें...

पूर्व पति का ये भी कहना है कि उनके आतंकियों से संबंधों के बारे में भी उन्हें कुछ नहीं पता. उनका निकाह शाहीन से 9 साल पहले हुआ था. तलाक को लेकर डॉ हयात ने कहा कि वह देश से बाहर जाना चाहती थी. मगर मैंने इसका विरोध किया था. मेरा कहना था कि यहां सब कुछ है. समाज में लोग जानते हैं और हमारे मिलने-जुलने वाले भी हैं. बाहर जाकर अकेले हो जाएंगे. इसके बाद ही वह चली गईं.

कानपुर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थी शाहीन

डां. शाहीन के पिता का नाम सईद अंसारी है. ये परिवार लखनऊ का रहने वाला है. शाहीन लोकसेवा आयोग से चयनित होकर कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी थी. शाहीन ने 25 साल पहले प्रयागराज से मेडिकल की पढ़ाई की थी. मगर साल 2013 में ये अचानक कॉलेज से गायब हो गई और फिर कभी सर्विस नहीं की. इसके बाद साल 2021 में कॉलेज की तरफ से शाहीन को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

शाहीन का तलाक डॉक्टर हयात से साल 2015 में हुआ था. इसके बाद शाहीन फरीदाबाद चली गई. जांच में सामने आया है कि शाहीन फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के बेहद करीबी थी. बता दें कि कश्मीर पुलिस शाहीन को लेकर श्रीनगर गई है.

    follow whatsapp