लेटेस्ट न्यूज़

बलरामपुर में रोड पर भागती मूक-बधिर युवती का वीडियो आया था सामने, फिर पता चली अंकुर-हर्षित की शर्मनाक करतूत

सुजीत कुमार

UP News: यूपी के बलरामपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक वीडियो ने पुलिस को हिला कर रख दिया, जिसके बाद हाफ एनकाउंटर किया गया.

ADVERTISEMENT

Balrampur, Balrampur news, Balrampur crime news, Balrampur crime, up news, up crime, बलरामपुर, बलरामपुर न्यूज, बलरामपुर क्राइम, बलरामपुर वायरल न्यूज
Balrampur news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां मूक- बधिर युवती को पहले अगवा किया गया और फिर उसके साथ गंदा काम किया गया. इस मामले की एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई थी, जिसमें रात के समय युवती सड़क पर भागती हुई नजर आ रही थी.

बता दें कि अब पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों का हाफ एनकाउंटर कर दिया है. हाफ एनकाउंटर में दोनों के पैरों में गोली लगी हैं. आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है. 

क्या है पूरा मामला? 

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम पीड़िता मामा के घर से अपने घर जा रही थी. मामा के घर से पीड़िता के घर की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है. बताया जा रहा है कि रास्ते में  मूक-बधिर युवती को दो युवकों ने अगवा कर लिया था. 

यह भी पढ़ें...

आरोपी युवती को बहादुरपुर पुलिस चौकी के पीछे झाड़ियां में ले गए, जहां उसके साथ गंदा काम किया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवती सड़क पर भाग रही है.

युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों अंकुर वर्मा और हर्षित पांडे को हाफ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

इशारों में बताई थी आपबीती

बता दें कि मूक-बधिर पीड़िता ने इशारों ही इशारों में अपने साथ हुई घटना बताई थी. इस घटना से हड़कंप मच गया था. तभी से पुलिस मामले को लेकर एक्टिव हो गई थी.

    follow whatsapp