हमीरपुर में ठंड में रातभर जग रहे बाढ़ प्रभावित परिवार, चैन की नींद सो रहा है प्रशासन!

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में रूह कांपने वाली सर्दी के बीच हैरान करने वाले मंजर देखने को मिला है. आपको बता दें कि जिले में 3-4 डिग्री सेल्सियस की भीषण ठंड, घना कोहरा और सिर्फ घास-फूस की झोपडी में जाड़े से बचने की जद्दो-जहद करते ग्रामीणों की बेबसी की तस्वीर दिखी है. यमुना और बेतवा नदियों में आई बाढ़ से बेघर हुए लोगो का भीषण सर्दी में बुरा हाल है. मगर प्रशासन इनकी मदद करने में लाचार नजर आ रहा है.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिले में पिछले साल भीषण बाढ़ आई थी, जिसने सैकड़ों घरों को अपने आगोश में लिया था. इसके बाद कुछ लोगों को घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से राहत मिली थी, लेकिन कुछ अभी भी बिना छत के घास-फूस की झोपड़ी बनाकर अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं. ऐसे में उनके सामने इस साल की ठंड आफत बनी हुई है. गलन भरी ठंड और सर्द हवाओं के थपेड़ों के बीच पहाड़ जैसी रात गुजारना इनके सामने सबसे बड़ी मुसीबत है. ऐसे में ये लोग पूरी रात आग के सहारे गुजार रहे हैं.

इन परिवारों के सामने पूस की ये रातें आफत बनी हुई हैं. गलन भरी ठंड में दिन तो इनका जैसे-तैसे कट जाता है, लेकिन रात काटने के लिए इन्हें आग का सहारा लेना पड़ रहा है. मेरापुर के रहने वाले धर्मेंद्र, बरातीलाल, विजय, संतराम और मधु ने बताया कि उनका मकान बाढ़ में बह गया था. अब उन्हें पट्टे की जमीन की आवश्यकता है, जिसपर वे अपना कच्चा मकान बना लेंगे. मगर अभी तक इन लोगों को प्रशासन की तरफ से राहत नहीं मिली है. इसलिए ये घास-फूस की झोपड़ी बनाकर उसी में गुजर बसर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT