बरेली: भ्रष्टाचार पर SSP की बड़ी कार्रवाई, 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया ये बड़ा एक्शन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एसएसपी ने भ्रष्टाचार के मामले में ऐसा एक्शन लिया कि पूरे जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल बरेली की पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मी और अन्य व्यक्ति के बीच रुपए के लेनदेन की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये वीडियो शेयर होते-होते एसएसपी बरेली अखिलेश चौरसिया के पास पहुंचा गया. एसएसपी ने पहले से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की चेतावनी दे रखी थी. वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया.

आपको बता दें कि जैसे ही यह पूरा मामला एसएसपी के पास पहुंचा उन्होंने फौरन इस मामले में सख्त एक्शन लिया. एसएसपी ने फौरन 3 पुलिसकर्मियों के निलंबन के आदेश दे दिए. इसी के साथ 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिलेभर के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

ये है पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल यह पूरा मामला बरेली के थाना किला क्षेत्र में स्थित गढी पुलिस चौकी से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां चौकी इंचार्ज, एक पुलिसकर्मी व अन्य व्यक्ति के बीच रुपए के लेनदेन के लिए बातचीत हो रही थी. इसी बातचीत का एक वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बताया जा रहा है कि वीडियो में रुपए के लेनदेन तो साफ तौर पर नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन वीडियो में 3 व्यक्तियों के बीच होती बातचीत सुनाई दे रही है, जिसमें चौकी इंचार्ज एक अन्य व्यक्ति और पुलिसकर्मी से रुपए के लेनदेन को लेकर के आपस में चर्चा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

इसी वीडियो को आधार मानकर एसएसपी बरेली ने मामले की जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को दी थी. जांच में सच सामने आ गया, जिसके बाद एसएसपी ने ये बड़ा एक्शन लिया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बरेली एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि, “थाना किला के गढी चौकी में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थाने के ही चौकी इंचार्ज रजनीश तिवारी एक कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति के मध्य में बातचीत हो रही थी. प्रथम दृष्टया में प्रतीत हो रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत हो रही है, जिससे कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात सामने आ रही है. चौकी इंचार्ज राजेश तिवारी कांस्टेबल रवि शर्मा, इंस्पेक्टर, समेत कांस्टेबल उत्तम कुमार को निलंबित किया गया है.”

इसके साथ ही चौकी गढी पर तैनात 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया. एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि रिश्वतखोरी पर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी.

बरेली: ‘लब पे आती है दुआ…’, स्कूल में इक़बाल की नज़्म गाने पर हंगामा, रो पड़ीं प्रिंसिपल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT