लेटेस्ट न्यूज़

1.5 साल पहले मुजफ्फरनगर के सूरज ठाकुर ने की थी अर्शी संग कोर्ट मैरिज, अब युवती के परिजनों ने उसके संग ये किया

संदीप सैनी

UP News: सूरज और अर्शी दोनों अलग-अलग समुदाय से संबंध रखते थे. ऐसे में अर्शी के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. जानिए अब सूरज के साथ क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar police, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar crime news, up news, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर न्यूज, मुजफ्फरनगर पुलिस, मुजफ्फरनगर जुर्म, यूपी न्यूज
Muzaffarnagar news
social share
google news

UP News: मुजफ्फरनगर के 25 वर्षीय सूरज ठाकुर ने डेढ़ साल पहले क्षेत्र के गांव जसोई निवासी डॉक्टर नसीम की बेटी अर्शी के साथ कोर्ट मैरिज की थी. दोनों का एक बेटा भी है. मगर मामला 2 अलग-अलग समुदायों से जुड़ा हुआ था और अर्शी के परिवार को ये रिश्ता किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं था. ऐसे में वह सूरज से बदला लेना चाहते थे. कोर्ट मैरिज के डेढ़ साल बाद अब युवती के परिजनों ने सूरज के साथ जो हुआ, उससे हर कोई चौंक गया.

बता दें कि मौका मिलते ही अब अर्शी के परिजनों ने सूरज पर हमला कर दिया. युवती के परिजनों ने लाठी-डंडों के साथ युवक को खूब मारा-पीटा. इस दौरान वह गंभीर तौर से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगर उसकी हालत गंभीर देखते हुए, युवक को मेरठ रेफर कर दिया गया. सूरज पर किया गया जानलेवा हमला वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह भी पढ़ें...

अर्शी के परिजन बैठे थे बदले के इंतजार में

मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र स्थित नगला पिथौरा गांव के रहने वाले 25 साल के सूरज ठाकुर का अफेयर गांव जसोई के रहने वाले डॉक्टर नसीम की बेटी अर्शी से चल रहा था. इसी बीच डेढ़ साल पहले सूरज और अर्शी ने कोर्ट मैरिज कर ली. अर्शी ने परिवार के खिलाफ जाकर ये कदम उठाया. सूरज दूसरे समुदाय से था. ऐसे में युवती के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. शादी के बाद युवती ने बेटे को भी जन्म् दिया और दोनों खुशी-खुशी जिंदगी साथ जीने लगे.

बताया जा रहा है कि बेटी के इस कदम के बाद से ही उसके परिजन सूरज पर भड़के हुए थे. उनके मन में बदले की बात की. वह बदला लेने की फिराक में थे. इसी बीच उन्होंने अब मौका पाकर सूरज पर हमला कर दिया.

सूरज को बेरहमी से पीटा

बताया जा रहा है कि शनिवार को युवती के परिजनों ने सूरज पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. दरअसल सूरज जसोई गांव में एक किराए की दुकान देखने के लिए आया था. ये बात युवती के परिजनों को पता चल गई. उन्होंने मौके पर जाकर सूरज को घेर लिया और उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमला करने के बाद वह सभी फरार हो गए. आस-पास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करावाया, जहां उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. मामला 2 समुदाय से जुड़ा है, ऐसे में हिंदू संगठन भी एक्टिव हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

एसएसपी संजय वर्मा ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया, 2 समुदायों का मामला है. एक युवक घायल है. मेरठ रेफर कर दिया गया है. प्रेम विवाह को लेकर घटना हुई है. गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp