लेटेस्ट न्यूज़

शादी के 2.5 साल बाद ही मुजफ्फरनगर की महिला पहलवान दिव्या काकरान पति पावरलिफ्टर सचिन सिंह से हो रहीं अलग, क्या है वजह?

संदीप सैनी

UP News: मुजफ्फरनगर की रहने वाली अर्जुन अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान की शादी साल 2023 में शामली के रहने वाले राष्ट्रीय पावरलिफ्टर सचिन प्रताप सिंह से हुई थी. मगर अब दोनों अलग होने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar, Divya Kakran, divya kakran ki shaadi, divya kakran news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar viral news, up news, दिव्या काकरान, महिला पहलवान दिव्या काकरान, दिव्या काकरान की शादी, दिव्या काकरान तलाक, मुजफ्फरनगर, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी अर्जुन अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान ने साल 2023 में राष्ट्रीय पावरलिफ्टर सचिन प्रताप सिंह से शादी की थी. सचिन शामली के रहने वाले हैं. मगर अब इन दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें...