शादी के 2.5 साल बाद ही मुजफ्फरनगर की महिला पहलवान दिव्या काकरान पति पावरलिफ्टर सचिन सिंह से हो रहीं अलग, क्या है वजह?
UP News: मुजफ्फरनगर की रहने वाली अर्जुन अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान की शादी साल 2023 में शामली के रहने वाले राष्ट्रीय पावरलिफ्टर सचिन प्रताप सिंह से हुई थी. मगर अब दोनों अलग होने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी अर्जुन अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान ने साल 2023 में राष्ट्रीय पावरलिफ्टर सचिन प्रताप सिंह से शादी की थी. सचिन शामली के रहने वाले हैं. मगर अब इन दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि महिला पहलवान दिव्या काकरान अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं. उन्होंने खुद ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को इसके बारे में बताया है. महिला पहलवान ने भावुक पोस्ट लिखकर सभी को चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें: जिस शाहरुख पठान का हुआ एनकाउंटर मुजफ्फरनगर में उसका नमाज ए जनाजा देख उड़ जाएंगे होश!
यह भी पढ़ें...
क्या है तलाक की वजह?
दिव्या काकरान के पिता सूरज पहलवान का कहना है कि पिछले 2 से 3 महीनों से दिव्या और सचिन के बीच कुछ मनमुटाव चल रहा था. मगर परिवार ने ये नहीं सोचा था कि ये मनमुटाव तलाक तक पहुंच जाएगा और दोनों के रिश्ते को खत्म कर देगा.
दिव्या के पिता सूरज पहलवान का ये भी कहना है कि तलाक के फैसले को लेकर दिव्या और सचिन दोनों से उन्होंने बात की है, लेकिन दोनों ही बात समझने को तैयार नहीं है और तलाक लेने पर अड़े हुए हैं. बता दें कि तलाक की असल वजह अभी तक दोनों के परिवार सही-सही नहीं बता पाए हैं.
फिलहाल कहां हैं दिव्या काकरान?
मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल दिव्या काकरान चंडीगढ़ में अपने छोटे भाई के साथ रह रही हैं. तलाक के फैसले से वह एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं.
साल 2023 में हुई थी शादी
दिव्या काकरान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित पुरबालियान गांव की रहने वाली हैं. साल 2023 में उन्होंने राष्ट्रीय पावरलिफ्टर सचिन प्रताप सिंह से शादी की थी. सचिन प्रताप शामली जनपद के जाफरपुर गांव के रहने वाले हैं.