लेटेस्ट न्यूज़

जिन मंत्री का नाम लेकर मेरठ में रगड़वाई गई नाक, वो सोमेंद्र तोमर अब सामने आए और ये सब कहने लगे

उस्मान चौधरी

Meerut Crime News: मेरठ में छात्र को सड़क पर नाक रगड़वाने जैसी शर्मनाक घटना पर मंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान सामने आया है. मंत्री ने मामले में पुलिस से जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. मालूम हो कि मंत्री का नाम लेकर ही ये बदसलूकी की गई थी.

ADVERTISEMENT

UP Minister Somendra Tomar
UP Minister Somendra Tomar
social share
google news

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से गुंडागर्दी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां यूपी के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर बदमाशी की गई. मंत्री के कथित समर्थकों ने सड़क पर एक युवक को जमकर अपमानित किया. वायरल वीडियो में युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता और सड़क पर नाक रगड़ता दिखाई दिया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. साथ ही घटना पर मंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान भी सामने आ गया है.

इस मामले में जब उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से बात की गई तो उन्होंने बताया, "यह मामला मेरी जानकारी में आया है. लेकिन किन परिस्थितियों में, किन कारण से मेरा नाम लिया गया यह पुलिस जांच कर रही है. देखिए योगी जी की सरकार है, अगर किसी ने गलत किया है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करे. किन कारण से यह परिस्थिति बनी है यह जांच का विषय है."

यह भी पढ़ें...

यहां देखें मंत्री का पूरा बयान

क्या है मामला?

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे पर ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के ठीक नीचे स्थित एक होटल में खाना खा रहे कॉलेज के चार छात्रों के साथ कथित तौर पर मंत्री के करीबियों ने बदसलूकी की. आरोप है कि पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन दबंगों ने इसके बावजूद एक युवक को सड़क पर नाक रगड़वाई और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया.

विवाद की क्या है वजह?

मिली जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत गाड़ी हटाने जैसे मुद्दे पर हुई कहासुनी से हुई थी. दावा है कि देखते ही देखते दूसरे पक्ष के युवकों ने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री का करीबी बताकर छात्रों को धमकाना शुरू कर दिया और उन पर हमला कर दिया.

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब यह घटना हो रही थी, तब पुलिस मौके पर मौजूद थी. इसके बावजूद, दबंग आरोपियों ने पुलिस की उपस्थिति में भी छात्रों को सड़क पर नाक रगड़वाई और उनके साथ गाली-गलौज की. पुलिस पर आरोप है कि वह इन गुंडों को रोकने या उन पर तत्काल कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम रही और एक मूकदर्शक की तरह सब देखती रही.

एसपी सिटी ने क्या कहा?

इस मामले में मेरठ के एसपी (सिटी) आयुष विक्रम ने बताया कि 'एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्ष आपस में कहासुनी करते नजर आ रहे हैं. एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर अभद्रता की जा रही है. यह थाना मेडिकल का मामला बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा इस मामले का संज्ञान लिया गया है. जानकारी करने पर पता चला है कि दोनों पक्षों का गाड़ी की पार्किंग को लेकर के विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ अभद्रता की गई. इसमें मुख्य अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उस को हिरासत में लिया गया है.'

ये भी पढ़ें: मेरठ में कपड़ा कारोबारी ने 32 साल की पूजा से की तीसरी शादी पर ये ब्याह उनको महंगा पड़ गया!

    follow whatsapp