मेरठ में कपड़ा कारोबारी ने 32 साल की पूजा से की तीसरी शादी पर ये ब्याह उनको महंगा पड़ गया!
मेरठ में कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल के घर 30 लाख की चोरी का सनसनीखेज खुलासा. कारोबारी की तीसरी पत्नी पूजा ही निकली मास्टरमाइंड, भाई की किडनी के इलाज के लिए कराई थी चोरी. पुलिस ने पत्नी, सास, साले सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT

Meerut Crime News: मेरठ पुलिस ने एक कपड़ा कारोबारी के घर हुई 30 लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. इस चोरी की सूत्रधार कारोबारी की पत्नी ही निकली है. कारोबारी पीयूष मित्तल ने आरोपी पूजा के साथ तीसरी शादी की थी. पूजा की भी ये दूसरी शादी थी. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर पूजा ने अपने पति के घर में इतनी बड़ी चोरी को अंजाम क्यों और कैसे दिया.
इस मामले में पुलिस ने कारोबारी की आरोपी पत्नी, सास, साले और साले के साले को अरेस्ट किया है. चोरी की वारदात 15 अक्टूबर की है. पीयूष मित्तल के घर से 50 हजार कैश और करीब 30 लाख के गहने चोरी हुए थे. पुलिस ने जांच शुरू की. फिर व्यापारी के साले रवि बंसल (36), साले के साले दीपक (24), सास अनीता (53) और पत्नी पूजा(32) को घर से चोरी किये गये जेवर और कैश के साथ अरेस्ट किया गया.
पूजा ने आखिर क्यों कराई चोरी
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि इस मामले में दर्जनों सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से घटना का खुलासा किया गया. पूछताछ में इन लोगों ने बताया की व्यापारी की पत्नी पूजा ने योजना बनाकर चोरी करवायी थी. इस योजना में पूजा की मां अनीता भी शामिल थी. पूजा ते भाई रवि की किडनी खराब हो गई थी और इलाज के पैसे नही थे. तय प्लान के अनुसार घटना के दिन व्यापारी पीयूष की पत्नी पूजा उसको लेकर शोपिंग करने मेरठ के पीवीएस मॉल गई थी और अपने भाई रवि को बता दिया था कि दोपहर 3.15 बजे से 06.00 बजे तक घर पर कोई नही होगा.
यह भी पढ़ें...
उसने भाई को लॉकर की चाबी की जगह भी बता दी थी. उसी दिन दोपहर 02.30 बजे रवि और दीपक (रवि का साला) मयूर विहार, दिल्ली से स्विफ्ट गाड़ी से चले और 03.36 बजे टीपीनगर आ गये. फिर दीपक ई रिक्शा से जीजा के घर पहुंचा. घर के दरवाजे में पूजा ने ताले को सिर्फ फंसा दिया था. योजना के अनुसार दीपक घर में घुसा और 50 हजार रुपये नकद और घर के लॉकर से जेवर लेकर ईरिक्शा से रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंचा. वहां व्यापारी का साला रवि अपनी कार में मौजूद था. दोनों वापस मयूर विहार दिल्ली चले गये. रास्ते में दीपक ने घटना के दौराने पहने कपड़े को कार में बदला. पहने हुए कपड़े के पिटठू बैग को चलती कार से रास्ते में फेंक दिया.
पुलिस के अनुसार पूछताछ ये पता चला की पूजा के घर की आर्थिक स्थिती अच्छी नही थी. इसी वजह से पूजा ने पीयूष के साथ करीब 6 महीने पहले दूसरी शादी की थी.
ये भी पढ़ें: मेरठ की कोमल ने ही चलवाई थी अपनी सौतेली सास सीमा पर गोली... वारदात की वजह बताते हुए बहू ने सुनाई ये कहानी