लेटेस्ट न्यूज़

2 सालों तक बनाए अलतमश ने संबंध, फिर निकाह वाले दिन कर दिया कांड…मेरठ की युवती के साथ जो हुआ, चौंक जाएंगे

उस्मान चौधरी

UP News: मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती के साथ जो हुआ है, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Meerut, Meerut News, Meerut police, Meerut crime, Meerut crime news, up news, up crime news, up police, Meerut police, मेरठ, मेरठ न्यूज, मेरठ क्राइम, यूपी न्यूज
Meerut News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती निकाह के लिए बारात का इंतजार करती रही. मगर निकाह के लिए बारात ही नहीं आई. दरअसल जिस शख्स के साथ युवती का निकाह तय हुआ था, वह पिछले 2 सालों से निकाह के नाम पर युवती से संबंध बना रहा था. जब युवक निकाह से पीछे हटने लगा तो युवती ने इसका विरोध किया.

इस दौरान युवक ने कोर्ट मैरिज के नाम पर युवती से रुपये और सोना-चांदी भी ले लिया. मगर फिर भाग गया. ऐसे में पंचायत बैठी और पंचायत में ही निकाह की बात तय हुई. युवती के परिजनों ने निकाह की तैयारी भी कर ली. मगर आखिर समय में निकाह के लिए युवक और उसके परिजन नहीं आए.

(पीड़िता ने खुद बताई आपबीती- नीचे देखिए वीडियो)

यह भी पढ़ें...

अलतमश की शर्मनाक हरकत

दरअसल ये मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल से सामने आया है. यहां रहने वाली एक युवती ने थाना लिसाड़ीगेट में दी गई तहरीर में अलतमश नाम के युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि उसकी जान पहचान पास के रहने वाले अलतमश नाम के युवक से हुई थी. युवक ने उसे अपने प्यार में फंसा लिया और निकाह के नाम पर उसके साथ संबंध बनाने लगा. पीड़िता के मुताबिक, जब-जब वह युवक से निकाह की बात करती, वह बहाने बनाकर टालता रहता.

कोर्ट मैरिज के नाम पर पैसा और सोना भी ले लिया

पीड़िता के मुताबिक, एक दिन सुबह करीब 10 बजे युवक का फोन आया और उसने कहा कि आज हम कोर्ट मैरिज करेंगे. घर से पैसे और जेवर लेकर आ जाओ. युवती का कहना है कि वह अपने घर से 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर उसके पास पहुंची. वहां उसने पैसा और जेवर ले लिए. मगर उसे गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं. उसके साथ मारपीट की और फरार हो गया.

पंचायत में हुआ निकाह का फैसला

परिवार ने समाज के बुजुर्गों के सामने बैठकर बात की, जिसमें तय हुआ कि युवक को युवती के साथ निकाह करना पड़ेगा. निकाह की तारीख 23 सितंबर 2025 के दिन तय हुई. युवती के परिजनों ने निकाह की सारी तैयारी शुरू कर दी. मगर निकाह वाले दिन युवक और उसके परिजन नहीं आए.

बता दें कि अब पीड़िता और उसके परिजन पुलिस के पास पहुंचे हैं और पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर, उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है. पीड़िता अब इंसाफ की गुहार लगा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.

मेरठ एसपी सिटी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर मेरठ एस.पी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, युवती द्वारा तहरीर दी गई है. आरोप है कि 2 साल तक संबंध बनाए और निकाह वाले दिन नहीं आया. केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

 

    follow whatsapp