UPPSC/Bank/Teaching GK: 15 अक्टूबर 2025 के टॉप करेंट अफेयर्स और हेडलाइंस
UPPSC/Bank/Teaching GK: 15 अक्टूबर 2025 के Daily Current Affairs और GK से जुड़ी जानकारियां यहां दी गई हैं. UPPSC, बैंक PO/क्लर्क और टीचिंग जैसी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए यह जानकारी जरूरी और प्रासंगिक है.
ADVERTISEMENT

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों की सटीक जानकारी देने के लिए www.uptak.in ने एक नई शुरुआत की है. सरकारी नौकरी की परीक्षा में करेंट अफेयर्स गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं. नेशनल और इंटरनेशनल खबरों की सही जानकारी आपके स्कोर को बढ़ा सकती है. लेकिन रोज की सैकड़ों खबरों में से परीक्षा के लिए क्या जरूरी है यह चुनना मुश्किल होता है. अब हम आपको दिन की बड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों से रूबरु कराएंगे. ये खबरें आपको न केवल अपडेट रखेंगी बल्कि परीक्षा और इंटरव्यू में भी बेहतर अंक लाने में मदद कर सकती हैं.
नेशनल न्यूज
1. पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को मिलने वाली सहायता राशि 100% बढ़ी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों (ESM) और उनके आश्रितों के लिए वित्तीय सहायता में 100% की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है. यह फैसला केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से लागू होगा और 1 नवंबर 2025 से किए गए आवेदनों पर प्रभावी होगा. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिक कर पढ़िए.
2. भारतीय वायुसेना शामिल करेगी 200KM रेंज वाली Astra-Mk2 Missile
भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए जल्द ही अस्त्र मार्क-2 (Astra Mk2) मिसाइल शामिल की जाएगी, जिसकी मारक क्षमता 200 किलोमीटर से अधिक होगी. यह एक स्वदेशी (Made in India) मिसाइल है, जिसे DRDO विकसित कर रहा है. यह मिसाइल बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) क्षमता वाली है, यानी यह आंख से न दिखने वाली दूरी पर ही दुश्मन के विमानों को मार गिरा सकती है. IAF लगभग 700 मिसाइलें खरीदने वाली है, जिन्हें सुखोई (Su-30MKI) और हल्के लड़ाकू विमानों (LCA) पर लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
3. तेजस एमके1ए की पहली उड़ान में बचे बस 2 दिन
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए (Tejas MK1A) की पहली उड़ान (मेडन फ्लाइट) 17 अक्टूबर को नासिक स्थित HAL के रोटरी विंग टेस्ट सेंटर (RPTC) से होने वाली है. नासिक एचएएल का तीसरा प्रोडक्शन सेंटर है, जो उत्पादन को तेज करेगा. एचएएल को शेड्यूल पर आने के लिए हर महीने दो इंजन चाहिए. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी डिलीवरी में हो रही देरी पर चिंता जताई है, लेकिन इंजन आपूर्ति में सुधार की उम्मीद से तेजस एमके1ए के भारतीय वायुसेना में जल्द शामिल होने का रास्ता साफ होगा.
4. विधि कार्य विभाग में 'स्वच्छता अभियान 5.0' की जोरदार शुरुआत
विधि कार्य विभाग (कानून मंत्रालय) में 'विशेष अभियान 5.0' को पूरी ऊर्जा के साथ चलाया जा रहा है. यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ है और 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. इसका मुख्य लक्ष्य केवल कागज़ी काम खत्म करना नहीं, बल्कि पूरे भारत में कार्यालयों को साफ़-सुथरा (Swachhata), हरा-भरा और जनता के लिए आसान बनाना है. इस अभियान के तहत ई-कचरा निपटाने, लंबित मामलों को खत्म करने और नियमों को सरल बनाने पर जोर दिया जा रहा है. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिक कर पढ़िए.
5. सुप्रीम कोर्ट ने दी दिल्ली-NCR में 18 से 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखों की इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में ग्रीन पटाखों को फोड़ने की अनुमति दे दी है. यह छूट 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 के बीच लागू रहेगी.

इंटरनेशनल न्यूज
1.भारत और सऊदी अरब ने रसायन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया
भारत और सऊदी अरब ने रसायन और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में अपने सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई है. इस संबंध में दोनों देशों के मंत्रालयों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक हुई. सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है, और दोनों के बीच 41.88 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है, जिसमें पेट्रोकेमिकल का 10% योगदान है. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिक कर पढ़िए.
2. तेल की कीमतें बढ़ने से वैश्विक बाजार गिरे
चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) के निर्यात (Export) पर नई पाबंदियां लगा दी हैं. इस सख्ती को देखते हुए अमेरिका अब अपने सहयोगी देशों को तलाश रहा है ताकि चीन पर अपनी निर्भरता कम कर सके.
3. भारतीय मूल के अमेरिकी सलाहकार एशले टेलिस गिरफ्तार
भारतीय मूल के अमेरिकी विद्वान और सलाहकार एशले टेलिस को अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर राष्ट्रीय रक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी को अवैध रूप से अपने पास रखने का आरोप है. अधिकारियों का यह भी आरोप है कि टेलिस ने पिछले कुछ सालों में कई बार चीनी अधिकारियों से मुलाकात की थी.
4. अमेरिका में AI के लिए पास हुआ कानून
अमेरिकी कांग्रेस ने 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एकाउंटेबिलिटी एक्ट' नामक एक महत्वपूर्ण बिल पास किया है. यह कानून AI सिस्टम के लिए पारदर्शिता, नैतिक निगरानी और सुरक्षा नियमों को अनिवार्य बनाता है.
5. भुखमरी पर UN ने दी चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में 83 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं. संघर्ष और जलवायु परिवर्तन के कारण अफ्रीका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.