लेटेस्ट न्यूज़

EMRS Recruitment 2025: राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर निकाली भर्ती, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन

निष्ठा ब्रत

राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के कुल 7267 पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

EMRS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7267 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके साथ ही समिति ने परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं.

दिसंबर में होगी परीक्षा

एनईएसटीएस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती परीक्षा का आयोजन 13, 14 और 21 दिसंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें.

कितनी मिलेगी सैलरी? 

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार अलग-अलग वेतनमान दिया जाएगा. प्रिंसिपल पद के लिए सैलरी 78,800 से 2,09,200 रुपए प्रतिमाह तक होगा. पीजीटी (PGT) को 47,600 से 1,51,100 रुपए प्रतिमाह, जबकि टीजीटी (TGT) और लाइब्रेरियन को 44,900 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा. महिला स्टाफ नर्स और हॉस्टल वार्डन को 29,200 से 92,300 रुपए प्रतिमाह, अकाउंटेंट को 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह, जेएसए (Junior Secretariat Assistant) को 19,900 से 63,200 प्रतिमाह और लैब अटेंडेंट को 18,000 से 56,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ऐसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में नौकरी करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं

सबसे पहले NESTS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

होमपेज पर मौजूद “EMRS Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.

अब रजिस्ट्रेशन पेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें.

रजिस्ट्रेशन के बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, फोटो, हस्ताक्षर और एप्लीकेशन फीस अपलोड करें.

सभी जानकारी ध्यान से जांचकर फॉर्म सबमिट करें.

अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स ट्रेनर के 379 पदों पर निकली भर्ती, स्टेप बाय स्टेप जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

    follow whatsapp