लेटेस्ट न्यूज़

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 348 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस

निष्ठा ब्रत

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 348 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होकर 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

IPPB Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 348 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की शुरुआत 9 अक्टूबर यानी कल से हो चुकी है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्या है आवेदन की प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार IPPB की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com या इस डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. आवेदन की हार्ड कॉपी (प्रिंटआउट) 13 नवंबर 2025 तक निकाली जा सकती है.

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार की ऐज की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. आवेदन के लिए न्यूनतम ऐज 20 साल और अधिकतम ऐज 35 साल तय की गई है.

यह भी पढ़ें...

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती में चयन उम्मीदवार के शैक्षणिक अंकों के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, अगर आवेदन की संख्या अधिक हुई तो संस्था की ओर से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. 

कितना देना होगा शुल्क?

इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क समान रूप से 750 रुपए तय किया गया है. उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं, जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिए। शुल्क जमा किए बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी. 

कहां-कहां होंगी नियुक्तियां?

इस भर्ती के जरिए देशभर के 22 जिलों में ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें: विदेश में 10655 पदों पर नौकरी का बंपर मौका, यूपी के लोगों को कैसे करना अप्लाई यहां जान लीजिए

    follow whatsapp